Bihar: नालंदा और सासाराम हिंसा पर बोले तेजस्वी यादव, बिहार में जानबूझकर माहौल खराब करना चाहती है बीजेपी

By अंकित सिंह | Apr 10, 2023

बिहार के 2 जिले नालंदा और रोहतास में रामनवमी के दौरान हिंसा देखने को मिली थी। कई दिनों तक यहां पुलिस की सक्रियता देखी गई। वर्तमान में भी वहां सख्ती मौजूद है। इन सबके बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है। तेजस्वी यादव ने साफ तौर पर कहा है कि भाजपा बिहार का माहौल खराब करना चाहती है। अपने बयान में उन्होंने कहा कि जब से हिंसा हुई है तब से सभी चीज़ों पर लगातार नजर बनी हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने माहौल को कंट्रोल किया है क्योंकि योजना तो बहुत बड़ी थी इससे पहले भी तमिलनाडु वाला प्लान क्या था वहां पर किस हिसाब से माहौल बन गया था ये तो बीजेपी बिहार में जानबूझकर माहौल खराब करना चाहती है। 

 

इसे भी पढ़ें: Owaisi का फिर से नीतीश पर निशाना, बोले- हिंसा को रोकने में नाक़ाम रही सरकार, कांग्रेस पर भी साधा निशाना


इससे पहले तेजस्वी यादव ने कहा था कि सासाराम और बिहारशरीफ में हिंसा करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा था कि बिहार को टारगेट किया जा रहा है, पहले बिहार को तमिलनाडू से लड़ाने का प्रयास किया गया, उसमें असफल होने पर दंगे कराए गए.. हिंसा में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं, औवैसी ने आज बिहार सरकार पर तिखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि नीतिश कुमार और राजद की सरकार हिंसा को रोकने में नाक़ामयाब रही है। हिंसा के बाद अभी तक मुआवज़ा देने की बात नहीं हुई न ही पुलिस वालों को सस्पेंड किया गया बजाय इसके इफ्तार पार्टी की जाती है और खजूर खाए जाते हैं। 

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी