जनता थानेदार बनकर चौकीदार को सत्ता से बेदखल कर चोरी की सजा दे: तेजस्वी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 04, 2019

पूर्णिया। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर प्रहार करते हुए बुधवार को कहा कि  चौकीदार चोर हो गया है इसलिए जनता थानेदार बनकर उन्हें सत्ता से बेदखल कर चोरी की सजा देने का काम करे।’’  पूर्णिया से कांग्रेस उम्मीदवार उदय सिंह उर्फ़ पप्पू सिंह के पक्ष में धमदाहा में बुधवार को आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा,  आज देश के प्रधानमंत्री कहते फिर रहे हैं कि वह चौकीदार हैं। चोर हो गया है चौकीदार इसलिए आप जनता थानेदार बनकर उन्हें सत्ता से बेदखल कर चोरी की सजा देने का काम करें।’’

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को  पलटू चाचा  कहकर संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा,  मेरे पलटू चाचा कहते थे कि मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन भाजपा से हाथ नहीं मिलाएंगे। मेरे चाचा तो पलटी मार कर भाजपा से हाथ मिला लिए अब आपलोग कांग्रेस उम्मीदवार को वोट देकर उनको मिट्टी में मिला दीजिए।’’ अपने पिता और राजद प्रमुख लालू प्रसाद, जो चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता हैं, के बारे में तेजस्वी ने कहा कि लालू किसी व्यक्ति का नाम नहीं बल्कि एक विचारधारा है, जो कि नब्बे के दशक से गरीब-गुरबों के हक़ की लड़ाई लड़ने का काम करते आ रहेहैं। इसलिए विरोधियों ने सोची-समझी साजिश के तहत झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल में डाल दिया। तेजस्वी ने भावुक होकर कहा,  जब मेरे पिता लालू यादव जेल जा रहे थे तो मुझे उदास देख पिता जी बोले कि जब मन उदास हो जाए तो जनता मालिक के बीच जाकर न्याय की गुहार लगाना। उनके फरमान को लेकर आज मैं आप लोगों के बीच आया हूं।’’

इसे भी पढ़ें: फडणवीस ने चुनाव नहीं लड़ने को लेकर शरद पवार पर कसा तंज

उन्होंने कहा कि लालू यादव आप गरीबों, दलितों, शोषितों और वंचितों के हक़ की लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए मिटना कबूल किया लेकिन भाजपा से समझौता कबूल नहीं किया। आज जो भाजपा में जाते हैं वे हरीशचंद्र बन जाते हैं। उनका सब पाप धुल जाता है, जैसा कि पलटू चाचा ने किया सृजन घोटाला और मुजफ्फरपुर बालिका कांड से बचने के लिए पलटी मार कर भाजपा के गोद में जाकर बैठ गए।’’ तेजस्वी ने आगे कहा  मेरे घर में कोई ऐसा नहीं है जिसे भाजपा वालों ने मुकदमे में नहीं फंसाया। मुझे जब मूंछ नहीं आई थी तभी तेरह साल की उम्र में टेंडर में हेराफेरी का आरोप लगा रहे विरोधी। मेरे ऊपर 35-35 मुकदमे डाल कर परेशान करने की कोशिश की जा रही है।’’ उन्होंने कहा,  आज आरक्षण पर खतरा मंडरा रहा है। भाजपा वाले आरएसएस के इशारे पर संविधान बदलने की तैयारी कर रहे हैं । इसलिए देशवासियों के लिए 2019 का चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है। देश के संविधान को बचाना है तो भाजपा को रोकना पड़ेगा।’

प्रमुख खबरें

Airbnb Properties List | शाहरुख खान से लेकर युवराज सिंह तक, उन सेलेब्स की सूची जिनकी भव्य संपत्तियां Airbnb पर बुक की जा सकती हैं

China का हाथ पकड़कर सीधा चांद पर लैंड करेगा पाकिस्तान, Change-6 Mission के जरिए भेजा अपना सैटेलाइट

ICC Test Team Rankings: भारत से छिन गया नंबर 1 टेस्ट टीम का ताज, अब ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉप पर काबिज

क्या थायराइड की वजह से आपका भी वजन तेजी से बढ़ रहा है? इस तरह से करें कंट्रोल