फडणवीस ने चुनाव नहीं लड़ने को लेकर शरद पवार पर कसा तंज

fadnavis-on-the-controversy-over-sharad-pawar
[email protected] । Apr 4 2019 9:00AM

पटोले नागपुर संसदीय क्षेत्र में भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी के विरूद्ध उतरे हैं। पटोले ने 2014 में भाजपा के टिकट पर पटेल को भंडारा-गोंदिया सीट से हराया था। बाद में वह इस्तीफा देकर भाजपा में आ गये।

नागपुर। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने बुधवार को राकांपा प्रमुख शरद पवार द्वारा लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने की हाल में की गयी घोषणा को लेकर उन पर तंज कसा तथा कहा, ‘‘भाजपा के खिलाफ उतरने वाली टीम के कप्तान ने खेलने से ही इंकार कर दिया।’’फडणवीस ने पूर्वी महाराष्ट्र के गोंदिया में एक चुनावी रैली को सम्बोधित करते हुए यह बात पवार का नाम लिये बिना कही।

उन्होंने जब यह टिप्पणी की तो मंच पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मौजूद थे। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा भंडारा-गोंदिया (लोकसभा क्षेत्र) में ऐसे विपक्षी से मुकाबला कर रही है जिसके कप्तान ने बहुत शुरू में ही मना कर दिया।’’ फडणवीस लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने के पवार के निर्णय की ओर संकेत कर रहे हैं। इस बीच यह भी संकेत हैं कि पवार माढा से चुनाव लड़ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Namo TV मामला: आयोग ने केन्द्र से मांगी जानकारी, कांग्रेस का लोकतंत्र का गला घोंटने का आरोप

उन्होंने कहा, ‘‘इसी तरह तथाकथित उप कप्तान प्रफुल्ल पटेल ने भी खेलने से मना कर दिया है। (राकांपा) समर्थक नाना पटोले अब नागपुर से लड़ रहे हैं जहां उनका बुरी तरह से हराना तय है और उनकी जमानत भी जब्त हो जाएगी।’’ पटोले नागपुर संसदीय क्षेत्र में भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी के विरूद्ध उतरे हैं। पटोले ने 2014 में भाजपा के टिकट पर पटेल को भंडारा-गोंदिया सीट से हराया था। बाद में वह इस्तीफा देकर भाजपा में आ गये।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़