टेक्सास में तकाता एयरबैग में विस्फोट से किशोरी की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 07, 2016

डेट्रोइट। तकाता एयरबैग में विस्फोट से एक और जान चली गई है। हालिया दुर्घटना ह्यूस्टन के पास हुई जिसमें कार चला रही 17 साल की एक लड़की मारी गई। यह घटना एयरबैग इन्फ्लेटरों के सही से काम न करने का एक और उदाहरण है। एयरबैग विस्फोट की घटनाओं में अमेरिका में अब तक 10 लोग मारे गए हैं तथा एक अन्य व्यक्ति मलेशिया में मारा गया है। इन्फ्लेटर अत्यधिक बल पड़ने से फट सकते हैं और इसके बक्कल चालकों तथा यात्रियों के शरीर में घुस सकते हैं। इन्फ्लेटरों से 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

 

घटना की जांच करने वाले शेरिफ के डिप्टी डैनी बेकवर्थ ने बताया कि टेक्सास के रिचमंड की रहने वाली लड़की टेक्सास की फोर्ट बेंड काउंटी में 2002 मॉडल की होंडा सिविक चला रही थी। कार का पिछला हिस्सा एक अन्य वाहन से टकरा गया। उन्होंने बताया कि एयरबैग में हुए विस्फोट से निकला एक टुकड़ा लड़की की गर्दन में घुस गया जिससे उसकी मौत हो गई। बेकवर्थ ने कहा कि दुर्घटना ‘‘हल्की’’ थी और यदि एयरबैग नहीं फटा होता तो कोई गंभीर चोट नहीं पहुंचती। इन घटनाओं के चलते 14 ऑटो निर्माता इन्फ्लेटर बदलने के लिए अब तक दो करोड़ 40 लाख अमेरिकी वाहनों को वापस ले चुके हैं।

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा