तेलंगाना विधानसभा चुनाव: राहुल गांधी के साथ प्रचार करेंगे चंद्रबाबू नायडू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 23, 2018

हैदराबाद। तेलगू देशम पार्टी (तेदेपा) के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू 28 और 29 नवंबर को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ तेलंगाना में चुनाव प्रचार करेंगे। तेदेपा के सूत्रों ने ये जानकारी दी है। तेदेपा और कांग्रेस तेलंगाना में 7 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में महागठबंधन बनाकर चुनाव लड़ रहे हैं जिसमें माकपा और तेलंगाना जन समिति भी शामिल है।

भाजपा विरोधी मोर्चा बनाने की कोशिशों के तहत नायडू इस महीने की शुरुआत में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिले थे। वहीं, कांग्रेस ने शुक्रवार को मेडचल में संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी की जनसभा के लिए तेदेपा और महागठबंधन के दूसरे साझीदारों को न्योता भेजा है। 

 

तेलंगाना में अगले साल लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव होने थे लेकिन 6 सितंबर को राज्य मंत्रिमंडल की सिफारिश के बाद विधानसभा भंग कर दी गई थी। तेलंगाना में 7 दिसंबर को मतदान होगा और 11 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA