By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 15, 2017
हैदराबाद। तेलंगाना सरकार ने वैश्विक मानक हासिल करने को लेकर साइबर सुरक्षा नीति की समीक्षा करने में इजरायल से मदद की मांग की।एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि सरकार ने अत्याधुनिक साइबर सुरक्षा तंत्र तैयार करने के लिए आवश्यक नीतिगत ढांचे के बारे में सुझाव देने की इजरायल से मांग की।
तेलंगाना के प्रधान सचिव (आईटी एवं उद्योग) जयेश रंजन ने कहा, ‘‘इजरायल की राष्ट्रीय सूचना सुरक्षा एजेंसी की शानदार साइबर सुरक्षा ढांचा तैयार करने में सफलता काफी प्रभावशाली है। हमने अपनी साइबर सुरक्षा नीति को परखने तथा सुरक्षित प्रणाली तैयार करने को लेकर उनसे समीक्षा एवं सुझाव की मांग की है।’’