Congress की तेलंगाना इकाई ने राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए खरगे को अधिकृत किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 31, 2024

कांग्रेस की तेलंगाना इकाई की प्रदेश चुनाव समिति ने राज्य से राज्यसभा के तीन रिक्त पदों को भरने के लिए होने वाले चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार तय करने के वास्ते पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अधिकृत करने का एक प्रस्ताव मंगलवार को पारित किया।

मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि खरगे और कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति को उम्मीदवारों का नाम तय करने का अधिकार देते हुए सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया गया।

उन्होंने बताया कि बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की तेलंगाना प्रभारी दीपा दासमुंशी और अन्य नेताओं ने राज्यसभा और लोकसभा चुनाव पर चर्चा की और एक कार्य योजना को अंतिम रूप दिया।

तेलंगाना से राज्यसभा की तीन सीटों को भरने के लिए चुनाव होंगे। रेड्डी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों के नाम 15 फरवरी तक तय किये जाने की उम्मीद है।

प्रमुख खबरें

केमिकल ट्रीटमेंट से खराब हुए बाल? तो हफ्ते में एक बार ये जादुई हेयर मास्क ट्राई करें, घर बैठे पाएं सिल्की-शाइनी बाल!

करोड़ों के अय्यर को बेंच पर बैठाएगी RCB? कुंबले बोले - जीतने वाली टीम से छेड़छाड़ क्यों करें

सर्दी की सुबह को बनाएं लाजवाब: मूली-चावल की पूड़ी का अनोखा स्वाद, जानें आसान रेसिपी

धीरेन्द्र शास्त्री का चेतावनी: खतरे में बांग्लादेश में हिंदुओं की पहचान, तुरंत एक्शन ले भारत