देश की अर्थव्यवस्था में मजबूत स्तम्भ है दूरसंचार

By प्रेस विज्ञप्ति | Sep 15, 2025

भारतीय दूरसंचार सेवा संघ के बिहार चैप्टर ने अपनी सेवा का 60वां स्थापना दिवस राजधानी पटना के बापू टावर के सभागार में मनाया। इस मौके पर बीएसएनएल, बिहार सर्किल के मुख्य महाप्रबंधक रविंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि आज देशभर में 122 करोड़ से भी दूरसंचार उपभोक्ता हैं। देश का दूरसंचार घनत्व 86.16 प्रतिशत है। देश में ब्राडबैंड सेवा के उपभोक्ताओं की संख्या 94.4 करोड़ है और प्रतिमाह 20 हजार पीटाबाईट डाटा का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष करीब टीम लाख करोड़ रूपये के राजस्व के साथ भारतीय दूरसंचार क्षेत्र देश की अर्थव्यवस्था का एक मजबूत स्तम्भ है, जो देश के कुल घरेलू उत्पाद का छह प्रतिशत है।

 

इसे भी पढ़ें: बिहार में अमित शाह फूँकेंगे चुनावी रणभेरी, कार्यकर्ताओं में भरेंगे जीत का जोश


इस अवसर पर बीएसएनएल की बिहार सर्किल के पूर्व मुख्य महाप्रबंधक विजय कुमार, संचार लेखा बिहार के नियंत्रक एआई हैदरी और बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग के संयुक्त सचिव व भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी आशुतोष द्विवेदी की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। श्री चौधरी ने कहा कि दूरसंचार विभाग भारत सरकार के विजन “समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने के लिए हर समय, सुरक्षित, विश्वनीय, सस्ता और गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान कर रहा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मुख महाप्रबंधक विजय कुमार ने कहा कि दूरसंचार क्षेत का लक्ष्य भविष्य की तकनीकों जैसे उन्नत कृतिम बुद्धिमत्ता (एएआई), न्यूरोटेक्नोलाजी, जैव प्रौद्योगिकी, जलवायु हस्तक्षेप प्रौद्योगिकियां और क्वांटम कम्प्युटरिंग के लाभ को लोगों तक पहुंचाना है। कार्यक्रम को प्रधान महाप्रबंधक अरविंद प्रसाद ने बीएसएनएल द्वरा भारतीय दूरसंचार सेवा की अबतक की यात्रा और संचार क्षेत्र में योगदान को रखांकित किया।

प्रमुख खबरें

Hyderbad House में शुरू हुई Modi-Putin की बैठक, भारत–रूस संबंधों की दशकों पुरानी नींव और नेतृत्व की दूरदर्शिता पर दिया जोर

IndiGo Flight Cancellation |ऑपरेशनल संकट में फंसा इंडिगो, 600 उड़ानें कैंसिल, कंपनी ने मांगी DGCA से राहत, कब सुधरेगा एयरलाइन का सिस्टम?

Kamakhya Beej Mantra: कामाख्या बीज मंत्र, तंत्र शक्ति का द्वार, जानें जप विधि से कैसे होंगे धनवान

हम शांति के साथ हैं, तटस्थ नहीं: पुतिन संग वार्ता में PM मोदी का रूस-यूक्रेन पर बड़ा संदेश