कांग्रेस बताऐ 4 साल मे कितनी बार विधायक अर्की आये : रतन पाल

By विजयेन्दर शर्मा | Oct 19, 2021

अर्की । भारतीय जनता पार्टी से उम्मीदवार रतन पाल ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को जवाब देना होगा कि उनकी पार्टी के विधायक अर्की में चार वर्षों में कितनी संभाल की है वे केवल और केवल पुत्र मोह में फसकर अपनी सीट छोडकर अर्की में चुनाव लड़ने आये थे और अर्की की जनता से मिले प्यार को उन्होने नजर अंदाज किया लेकिन अब अर्की का वोटर जागरूक है उन्हें मालूम है कि बिना भाजपा विधायक के अर्की का विकास नहीं हो सकता इसलिए जनता ने मन बना लिया है इस उपचुनाव में भाजपा को जिताकर अर्की का चहुमूखी विकास करना है।

 

इसे भी पढ़ें: कर्मचारी नेता एम आर सगरोली ने दिया भाजपा को समर्थन, करेंगे जुब्बल नवार कोटखाई में प्रचार

 

उन्होने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी दो हिस्सों में बटी हुई है और लोग यह जानते है कि विभाजित पार्टी कभी विकास नही कर सकती है कोरोना काल में अर्की को विधायक के द्वारा अनाथ छोड दिया गया था लेकिन मैंने चुनाव हारने के बावजूद भी कभी अर्की को नहीं छोड़ा और जितना हो सका  अर्की के लोगो की सेवा की है कोरोना जैसी महामारी में सेवा ही संगठन कार्यक्रम के माध्यम से अर्की के लोगो की संभाल करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ जिसके माध्यम से हजारो लोगो को भोजन, मास्क, सेनिटाजर उपलब्ध करवायें । 

 

इसे भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में फुल कोर्ट का रेफरेंस का आयोजन

 

भाजपा कार्यकर्ता आधारित राजनीतिक पार्टी है जो हमेशा से ही कार्यकर्ता का आदर करती है लेकिन दुसरी तरफ  कांग्रेस परिवारदवाद की जननी  है स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के बाद उनके बेटे और अब उनकी धर्मपत्नी चुनाव में है यह स्पष्ट है कि कांग्रेस परिवार से बाहर नही निकल पा रही है  भाजपा की सरकार ने अर्की के लोगो का हमेशा सम्मान किया है मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अर्की के लिए करोडो रूपयों की विकास योजनाओं को उदघाटन किया है जैसे ही अर्की से भाजपा विजयी होगी  पिछले चार वर्षो के अघूरे कार्यो को अगले एक वर्ष मे पूरा किया जायेगा।

प्रमुख खबरें

प्रधानमंत्री का अगले पांच वर्ष में भारत-जॉर्डन व्यापार को दोगुना कर पांच अरब डॉलर करने का प्रस्ताव

सेबी के निदेशक मंडल की बैठक में म्यूचुअल फंड नियमों में बदलाव पर होगी चर्चा

BJP को शहरों में चुनाव जिताते रहे मतदाता गांवों की वोटर लिस्ट में जुड़वा रहे अपना नाम, Yogi की टेंशन बढ़ी

Delhi-Agra Expressway Accident | यमुना एक्सप्रेसवे पर कोहरे के कारण बड़ा हादसा, गाड़ियों की टक्कर में 13 लोगों की जिंदा जलकर मौत, PM ने मदद का ऐलान किया