तेंदुलकर को उम्मीद, धोनी अब मैच के अंत तक पारी को आगे बढ़ायेंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 17, 2019

 नयी दिल्ली। महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने महेंद्र सिंह धोनी की आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में ‘मैच फिनिश’ करने की काबिलियत की प्रशंसा की और कहा कि अब से वह अंत तक पारी को आगे बढ़ायेंगे। धोनी ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान मैच ‘फिनिश’ करने की अपनी काबिलियत का नजारा पेश किया और तेंदुलकर ने इसे उनकी सोच प्रक्रिया का नतीजा बताया। तेंदुलकर ने अपने ऐप ‘100एमबी’ में कहा, ‘‘कल (मंगलवार) को उनका योगदान काफी अच्छा था। पहले मैच में मुझे लगा कि वह थोड़ा लय में नहीं था, वह गेंद को वहां नहीं हिट कर पा रहा था, जहां वह चाहता था और ऐसा किसी के भी साथ हो सकता है। वह दूसरे मैच में कुछ अलग सोचकर उतरा था और पहली ही गेंद से वह अलग खिलाड़ी दिखा। ’’ 

 

धोनी पारी को बढ़ाने और मैच फिनिश करने दोनों में माहिर हैं लेकिन पिछले कुछ समय से उनकी फार्म पर सवाल उठ रहे थे। तेंदुलकर ने कहा, ‘‘वह ऐसा खिलाड़ी है जो कुछ खाली गेंद छोड़ना पसंद करता है, वह विकेट को समझता है, देखता है कि गेंदबाज कैसी गेंदबाजी कर रहे हैं और वह मैच को अंत तक ले जाना पसंद करता है। उसने ऐसा ही किया। वह ऐसा खिलाड़ी है जो एक छोर से खेल को नियंत्रित करेगा। ’’ 

 

यह भी पढ़ें: सिर्फ छोटे प्रारूपों पर फोकस करने से युवाओं को टेस्ट खेलने में हो सकती है दिक्कतें

 

उन्होंने दिनेश कार्तिक की भी ‘फिनिशर’ के तौर पर तारीफ की जिन्होंने अंतिम ओवरों में धोनी के अनुभव का पूरा साथ निभाया।  उन्होंने कहा, ‘‘कल धोनी के साथ दिनेश कार्तिक ने भी अच्छा खेल दिखाया, वह आया और अंत तक मैच खत्म होने तक रहा। दिनेश का भी यह शानदार योगदान रहा। धोनी अंत तक रहा और उसका अनुभव काम आया।’’ 

प्रमुख खबरें

अदालत ने जेल में बंद पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की जमानत याचिका खारिज की

Chinese Astronauts छह महीने तक अंतरिक्ष में रहने के बाद धरती पर लौटे

International Labour Day 2024: हर साल 01 मई को मनाया जाता है अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस, जानिए इतिहास और महत्व

Jharkhand में नाबालिग से बलात्कार के जुर्म में 60 वर्षीय व्यक्ति को उम्रकैद