टैरर फंडिंगः कश्मीरी कारोबारी को एनआईए हिरासत में भेजा गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 18, 2017

आतंकवादियों को पैसे मुहैया कराने के मामले में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किए गए कश्मीरी कारोबारी जहूर वटाली को आज 10 दिन की एनआईए हिरासत में भेज दिया गया। जिला जज पूनम ए. बम्बा ने वटाली को हिरासत में मांगे जाने की एनआईए की अर्जी तब मंजूर कर ली जब एजेंसी ने कहा कि आरोपी का साक्ष्य से सामना कराना है और जांच के तहत कई जगहों पर ले जाना है। अदालत ने वटाली को दो हफ्ते के लिए हिरासत में देने की एनआईए की अर्जी मानने से इनकार कर दिया। आतंकवादियों को पैसे मुहैया कराने के मामले में कथित संलिप्तता के लिए वटाली को एजेंसी ने गुरुवार को यहां गिरफ्तार किया था।

 

इससे पहले, एजेंसी ने कारोबारी और अन्य संदिग्धों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। एनआईए ने 3 जून 2017 को एक बयान में कहा था कि एजेंसी ने श्रीनगर में वटाली के घर की तलाशी ली और वित्तीय लेन-देन एवं जमीन सौदों से जुड़े आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए।

 

प्रमुख खबरें

रूसी हमले में यूक्रेन का गांव बुरी तरह क्षतिग्रस्त, भागने को मजबूर हुए ग्रामीण

Gurugram में व्हाट्सएप के जरिए देहव्यापार गिरोह चलाने का आरोपी व्यक्ति गिरफ्तार

Summer Season: ग्रीन टी गर्मियों में आपके मूड और एनर्जी के लेवल को कैसे बढ़ाती है, इम्यूनिटी होगी स्ट्रांग

Madhya Pradesh : अवैध रेत खनन के लिए इस्तेमाल की जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने पुलिसकर्मी को कुचला