अमरनाथ यात्रा के लिए अगले वर्ष नहीं होगी सुरक्षा की जरूरत: जितेंद्र सिंह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 29, 2019

जम्मू। केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने शनिवार को दावा किया कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद अपने अंतिम दौर में है। उम्मीद जताई कि हर वर्ष होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए अगले वर्ष से सुरक्षा की जरूरत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि 46 दिनों तक चलने वाली यात्रा के लिए इस वर्ष सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। यात्रा एक जुलाई से अनंतनाग जिले के पहलगाम और गंदेरबल जिले के बालटाल से शुरू होगी। उधमपुर के सांसद ने कहा कि अगले वर्ष से यात्रा के लिए सुरक्षा की जरूरत नहीं होगी क्योंकि मेरी अंतरात्मा कहती है कि राज्य में आतंकवाद अंतिम चरण में है।

इसे भी पढ़ें: शाह की नजर मिशन कश्मीर पर, अपना पुराना वादा निभाएगी बीजेपी!

3880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित मंदिर के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था रविवार को यहां के भगवती नगर आधार शिविर से रवाना होगा। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री ने कहा कि अमरनाथ यात्रा हमारी आस्था का हिस्सा है और यह हमारी समृद्ध संस्कृति का ज्वलंत उदाहरण है और इसका धार्मिक महत्व केवल क्षेत्र के लिए नहीं है बल्कि पूरे देश के लिए है। उन्होंने उम्मीद जताई कि घाटी में श्रद्धालुओं का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

अस्थायी रूप से निलंबित किए गए Bajrang Punia, पहलवान ने दी सफाई, NADA पर लगाया ‘एक्सपायर हो चुकी किट’ देने का आरोप

भारत ने खाद्य पदार्थों में कीटनाशक अवशेषों की अधिकतम सीमा के लिए कड़े मानदंड अपनाए : सरकार

Chhattisgarh के सूरजपुर में JP Nadda ने कांग्रेस की आलोचना की, कहा- दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को पार्टी का एजेंडा

BJP की झूठी सरकार को जनता के सच्चे सवालों का सामना करना होगा, जलेसर में रैली के दौरान AKhilesh Yadav ने केंद्र पर साधा निशाना