सरकारों द्वारा प्रायोजित आतंकवाद और अधिक भयावह: सुषमा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 18, 2018

नयी दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज कहा कि आतंकवाद की समस्या तब और भयावह हो जाती है जब देशों की सरकारें उसका समर्थन करती हैं और उसे प्रायोजित करती हैं। उनका इशारा पाकिस्तान की ओर था। यहां रायसीना संवाद को संबोधित करते हुए सुषमा ने कहा कि आतंकवाद के प्रति कतई बर्दाश्त नहीं करने का रवैया जरूरी है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद की समस्या कहीं भी समाजों को आतंकित कर सकती है और डिजिटल युग में समस्या और अधिक विकराल है।

सुषमा ने कहा कि ‘सभी समस्याओं की जननी’ आतंकवाद और परमाणु प्रसार पर बिखरे तरीके से प्रभावशाली रूप से ध्यान नहीं दिया जा सकता। उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिये बिना कहा कि सरकारों द्वारा समर्थित और प्रायोजित आतंकवाद और अधिक खतरनाक है। 

प्रमुख खबरें

Karnataka: चित्रदुर्ग में लॉरी से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 12 लोगों की मौत, CM और Dy CM ने जताया दुख

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार

वाजपेयी का कद, पदों से कहीं अधिक बड़ा था : Rajnath Singh

अधिकारी मजनू का टीला इलाके में बने अवैध कैफे और रेस्तरां पर कार्रवाई करें : Delhi High Court