जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों के सहयोगी को पीएसए के तहत हिरासत में लिया गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 24, 2024

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में शनिवार कोआतंकवादियों के एक सहयोगी पर जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दरहाल के जजोटे कंदू गांव निवासी अब्दुल कयूम उर्फ ​​‘पंजाबी’ पर पीएसए के तहत मामला दर्ज कर उसकी ‘राष्ट्र-विरोधी’ गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए उसे जेल भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि कयूम सीमावर्ती जिले के नौशेरा पुलिस थाने में दर्ज कई आपराधिक मामलों में संलिप्त था। प्रवक्ता ने कहा, कयूम की राष्ट्र-विरोधी और आपराधिक गतिविधियां आंतरिक सुरक्षा, सार्वजनिक शांति और सौहार्द के लिए गंभीर खतरा बन गई थीं। उन्होंने कहा कि कयूम को राजौरी के जिलाधिकारी के आदेश पर हिरासत में लिया गया है।

प्रमुख खबरें

Pakistan से जबरदस्त बदला लेने वाला है इजरायल, एक्शन मोड में मोसाद!

IPL 2026 | आईपीएल 26 मार्च से 31 मई के बीच होगा, जान लीजिए इंडियन प्रीमियर लीग से जुड़ी हर जानकारी

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने विधेयकों के नाम में हिंदी शब्दों के इस्तेमाल की आलोचना की

जम्मू-कश्मीर के सात जिलों में आतंकवाद से जुड़े मामले में ताबड़तोड़ छापेमारी, संदिग्ध लोगों के ठिकानों पर CIK ने ली तलाशी