पाकिस्तान में पुलिस मुख्यालय पर आतंकवादी हमला, 2 पुलिसकर्मी मारे गए, कई घायल

By अभिनय आकाश | Dec 15, 2023

उत्तर पश्चिम पाकिस्तान में तालिबान के पूर्व गढ़ में एक क्षेत्रीय पुलिस मुख्यालय पर आतंकवादियों के हमले में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए, इसके ठीक तीन दिन बाद आतंकवादियों ने उसी क्षेत्र में 23 सैनिकों की हत्या कर दी थी। डॉन अखबार के मुताबिक, हमला खैबर पख्तूनख्वा के टैंक जिले में पुलिस लाइन पर हुआ। टैंक जिला पुलिस अधिकारी इफ्तिखार शाह ने कहा कि एक आत्मघाती हमलावर, जिसकी पहचान आतंकवादी के रूप में की गई है। पुलिस लाइन की सभी टुकड़ियों को सुरक्षित निकाल लिया गया और आसपास के क्षेत्र में अतिरिक्त आतंकवादियों के अलर्ट के बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया। 

इसे भी पढ़ें: Pakistan Earthquake: पाकिस्तान में महसूस किए गए भूकंप के झटके, जानें क्या थी तीव्रता

नए उभरे आतंकवादी समूह अंसारुल जिहाद ने हमले की जिम्मेदारी ली है। यह घटना डेरा इस्माइल खान में हुए घातक हमले के ठीक बाद हुई है, जहां प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से संबद्ध तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान (टीजेपी) से जुड़े आतंकवादियों ने 23 सैनिकों की हत्या कर दी थी और 30 से अधिक घायल। टीजेपी को पूरे पाकिस्तान में कई बड़े हमलों में शामिल किया गया है, जिसमें हाल ही में 4 नवंबर को पाकिस्तान वायु सेना के मियांवाली ट्रेनिंग एयर बेस पर हमला भी शामिल है। देश में सुरक्षा और सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के लिए आतंकवाद का खतरा जारी है, जिसका इतिहास उल्लेखनीय है। 


प्रमुख खबरें

जंग, साज़िश, सियासत और अंतरिक्ष तक भारत: 2025 की वो घटनाएं जिन्होंने पूरी दुनिया को हिला दिया

Carlsen का जलवा बरकरार! 9वीं बार वर्ल्ड ब्लिट्ज चैंपियन, असाउबायेवा ने भी किया Triple Crown हासिल

तुम्हारे पाँवों के नीचे कोई ज़मीन नहीं, कमाल ये है कि..., Mallikarjun Kharge के आरोपों पर JP Nadda का तीखा पलटवार

1 जनवरी से BRICS की कमान भारत के हाथ, 2026 में टूटेगा पश्चिमी दबदबा, New Global Era की होगी शुरुआत