जम्मू कश्मीर के मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, पुलिस उपाधीक्षक शहीद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 24, 2019

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच एक मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारा गया और एक पुलिस अधिकारी शहीद हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले के तुरिगाम इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया।

 

 

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की। सेना के जवाबी कार्रवाई करने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारा गया। उन्होंने बताया कि मारे गये आतंकवादी और उसके समूह की पहचान की जा रही है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में पुलिस उपाधीक्षक अमन ठाकुर भी शहीद हो गये।

प्रमुख खबरें

Meerut में बच्ची से दुष्कर्म के लिए व्यक्ति को 10 साल की सजा

पासपोर्ट प्राधिकरण नवीनीकरण के लिए यात्रा कार्यक्रम नहीं मांग सकता : Supreme Court

Banda में अज्ञात हमलावरों ने किसान को गोली मारी, हालत नाजुक

Delhi High Court ने Mahua Moitra के खिलाफ लोकपाल के आदेश को रद्द किया