Baramulla Encounter | दहशतगर्दों की आयी शामत! जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को किया ढेर, चप्पे-चप्पे की कर रही तलाशी

By रेनू तिवारी | Sep 16, 2023

एक तरफ  जम्मू-कश्मीर के अनंनतनाग में आतंकियों की तलाश जारी है। वहीं दूसरी तरफ बारामूला में भी सुरक्षा बलों और आतंकियों की बीच मुठभेड़ हुई। कश्मीर की शांति पाकिस्तान से बर्दाश्त नहीं हो रही है। वह लगातार छुप कर भारतीय सुरक्षा बलों पर आतंकियों द्वारा हमले करवा रहा है। अनंनतनाग में तल रहे आतंकियों को खोचने के अभियान के दौरान कायर आतंकियों ने सेना पर छुपकर हमला किया जिसे कारण 3 अफसरों सहित 4 लोग शहीद हो गये। अनंनतनाग में अभी सर्च अभियान जारी है। वहीं दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारा गय।

 

इसे भी पढ़ें: Jammu-Kashmir में मुठभेड़ में मारे गये सैन्य अधिकारियों को उपराज्यपाल ने श्रद्धांजलि दी

 

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकियों से मुठभेड़ 

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा(एलओसी) के पास शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। कश्मीर पुलिस ने बताया कि बारामूला जिले के सीमावर्ती इलाके हथलंगा के उरी क्षेत्र में शनिवार सुबह मुठभेड़ छिड़ गई। पुलिस के मुताबिक, क्षेत्र में तलाश अभियान जारी है। कश्मीर पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बताया, “बारामूला जिले के हथलंगा में उरी के सीमावर्ती इलाके में आतंकवादियों और सेना एवं बारामूला पुलिस के जवानों के बीच मुठभेड़ छिड़ गई है।” साइट पर बाद में दी गई जानकारी में बताया गया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए और इलाके में तलाश अभियान जारी है। यह मुठभेड़ ऐसे समय में हो रही है, जब अनंतनाग जिले के जंगलों में डेरा डालने वाले आतंकवादियों को काबू में करने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है।

 

इसे भी पढ़ें: Anantnag में जवानों की शहादत से देश का गुस्सा उबाल पर, BJP बोली- आतंकियों को तगड़ा सबक सिखाएंगे

इस बीच, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में चल रही मुठभेड़ शनिवार को चौथे दिन में प्रवेश कर गई, क्योंकि जोरदार विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं। आतंकवादियों का पता लगाने के लिए ड्रोन निगरानी का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। विवरण के अनुसार, बल क्षेत्र में और अधिक आतंकवादियों की तलाश कर रहे थे, क्योंकि घाटी के पुलिस प्रमुख ने आश्वासन दिया था कि आतंकवादियों को मार गिराया जाएगा।

प्रमुख खबरें

Breaking News: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में बारूदी सुरंग में हुआ विस्फोट, सेना का जवान शहीद

दिल्ली में फिर हुआ डबल मर्डर! जाफराबाद में दो भाइयों को बदमाशों ने गोलियों से भूना, तड़प-तड़प कर मौत

सेंसर मंजूरी लंबित, फिल्मों की रिलीज पर संकट! IFFK में फलस्तीन-थीम वाली फिल्मों सहित 19 प्रदर्शन रोके गए

Recruitment Scam: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने अग्निशमन विभाग के 103 कर्मचारियों की सेवा समाप्त की, जानें ये सख्ती क्यों की गयी?