Terrorist Encounter| श्रीनगर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आतंकवादी मारा गया, रिपोर्ट में खुलासा

By रितिका कमठान | Dec 03, 2024

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में मंगलवार सुबह सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ हुई है। इस मठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है। जम्मू कश्मीर के शहर के हरवान इलाके में ये मुठभेड हुई है। सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच ये मुठभेड़ सोमवार की देर शाम को शुरू हुई थी।

 

इस मुठभेड़ और आतंकवादी की मौतो को लेकरकश्मीर जोन पुलिस ने एक्स पर पोस्ट किया "विशिष्ट खुफिया इनपुट के आधार पर, एसएफ (सुरक्षा बलों) के संयुक्त दलों ने दाचीगाम जंगल के ऊपरी इलाकों में CASO (घेराबंदी और तलाशी अभियान) शुरू किया। संपर्क स्थापित हो गया है। ऑपरेशन जारी है। विस्तृत जानकारी बाद में दी जाएगी @JmuKmrPolice।"

 

न्यूज18 के अनुसार, सुरक्षा बलों को इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी मिली थी। अधिकारियों के हवाले से कहा गया, "क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष इनपुट मिलने के बाद सुरक्षा बलों द्वारा शुरू किए गए CASO के दौरान ये गोलीबारी शुरू हुई। जिस क्षेत्र में आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है, उसके चारों ओर घेराबंदी कड़ी कर दी गई है। मंगलवार सुबह पहली किरण के साथ ही ऑपरेशन फिर से शुरू कर दिया गया।"

 

मुठभेड़ स्थल से प्राप्त वीडियो में सुरक्षाकर्मियों को सड़कों पर कड़ी निगरानी रखते हुए दिखाया गया है। इस बीच, उधमपुर में कल रात एक ग्राम रक्षा रक्षक (वीडीजी) ने कथित तौर पर खुद को गोली मार ली। पिछले महीने, ओहली-कुंतवाड़ा गांव के नजीर अहमद और कुलदीप कुमार नामक दो वीडीजी को किश्तवाड़ जिले में आतंकवादियों ने अगवा कर लिया और उनकी हत्या कर दी।

 

अधिकारियों के अनुसार, पीड़ित अपने मवेशियों को मुंजला धार के जंगल में चराने के लिए ले गए थे। लेकिन जब वे वापस नहीं लौटे तो सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और पुलिस ने संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) की शाखा कश्मीर टाइगर्स ने अपहरण और हत्या की जिम्मेदारी ली थी और वीजीडी बन रहे “अज्ञानी” लोगों को “घटना से सबक लेने” की चेतावनी दी थी। 

प्रमुख खबरें

India Russia के रिश्तों में नई रफ्तार; President Putin ने रक्षा, ऊर्जा और व्यापार में सहयोग देने का किया वादा

अमित शाह ने स्वदेशोत्सव 2025 का किया उद्घाटन, आत्मनिर्भर भारत के विजन को मिला नया मंच

रूस का भारत को तेल की गारंटी: पश्चिमी दबाव बेअसर, पुतिन ने किया अहम वादा

23rd India-Russia Summit में मोदी–पुतिन की बड़ी घोषणाएँ, Vision 2030 पर हस्ताक्षर