आतंकियों पर अब तक किया वार, अबकी बार विचारधारा पर होगा प्रहार: अजीत डोभाल

By अभिनय आकाश | Oct 14, 2019

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने जम्मू कश्मीर में आतंक के खिलाफ लड़ाई में राष्ट्रीय जांच एजेंसी के योगदान को रेखांकित किया। अजीत डोभाल ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई पर जोर देत हुए कहा कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है। नई दिल्ली में एनआईए से जुड़े एक कार्यक्रम में अजित डोभाल ने कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवाद को अपने सिस्टम का हिस्सा बना लिया है, जिसका इस्तेमाल वह भारत के खिलाफ कर रहा है। डोभाल ने कहा कि हम आतंकियों को खत्म करने में सफल हो रहे हैं, लेकिन अब हमारा अगला निशाना आतंकियों की विचारधारा को खत्म करना है।

एनएसए ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई पर जोर देत हुए कहा कि आतंकवाद पर कई बार बातें हुई हैं, हर कोई आतंक के खिलाफ 3 दशक से लड़ रहा है। आतंकवाद से लड़ना हर किसी की सोच में है, लेकिन आप आतंकवाद से सीधा नहीं लड़ते हैं क्योंकि आप सिर्फ आतंकियों को मारकर, हथियारों को खत्म कर, फंडिंग को रोकने पर ध्यान लगा रहे हैं और इसे ही लड़ाई का हिस्सा मान रहे हैं। सबसे पहले जानना जरूरी है कि आतंकी कौन है, उसे पैसा कहां से मिल रहा है, कौन उसकी मदद कर रहा है। डोभाल ने कहा कि पाकिस्तान पर सबसे बड़ा दवाब फाइनेंसियल एक्शन टास्क फोर्स की कार्यवाही का है। इसने पाकिस्तान पर इतना दवाब बनाया है शायद कोई अन्य कार्रवाई नहीं कर सकता था।

प्रमुख खबरें

Mandi के लिए पारिस्थितिकी-पर्यटन को बढ़ावा देना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता : Vikramaditya Singh

Rajasthan: पुलिस ने ट्रक से 3.50 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया, चालक गिरफ्तार

BJP सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, 40 फीसदी तक कमीशन लिया जा रहा : Digvijay Singh

Pune luxury car हादसा : आरोपी नाबालिग के पिता और बार के खिलाफ होगा मामला दर्ज