Poonch Encounter | जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकवादी ढेर

By रेनू तिवारी | Jul 30, 2025

जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना का 'ऑपरेशन महादेव' आतंकवादियों के लिए काल बनकर आया है। भारतीय सुरक्षा बल पहलगाम हमने के मास्टरमाइंड को ठोकने के बाद अब अन्य आतंकियों को ठिकाने की ओर आगे बढ़ रहे हैं। ताजा अपडेट जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले से आ रही है। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सेना के जवानों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। इस मुठभेड़ से दो दिन पहले सुरक्षाबलों ने पहलगाम आतंकवादी हमले में शामिल तीन आतंकवादियों को श्रीनगर के एक जंगल में मार गिराया था।

सेना ने कहा कि पुंछ में आधी रात को दो आतंकवादी मार गिराए गए जो सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। उसने इस ऑपरेशन को ‘शिवशक्ति’ का नाम दिया है। सेना की जम्मू स्थित ‘व्हाइट नाइट कोर’ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘एक सफल घुसपैठ-रोधी अभियान में भारतीय सेना के सतर्क जवानों ने नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को मार गिराया।

त्वरित कार्रवाई और सटीक गोलाबारी ने नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया। तीन हथियार बरामद किए गए हैं।’’ सेना ने कहा कि उसकी अपनी खुफिया इकाइयों और जम्मू-कश्मीर पुलिस से मिली समन्वित खुफिया सूचनाओं के कारण यह अभियान सफल रहा और अभियान अब भी जारी है।

इसे भी पढ़ें: Chhattisgarh Medical Supply Scam | ईडी ने 500 करोड़ रुपये के छत्तीसगढ़ चिकित्सा आपूर्ति ‘घोटाला’ मामले में छापे मारे

इससे पहले, एक अन्य पोस्ट में सेना ने कहा था कि पुंछ सेक्टर के सामान्य क्षेत्र में बाड़ के पास भारतीय सैनिकों ने दो व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधि देखी, जिसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई। अधिकारियों ने बताया कि लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों द्वारा इस ओर घुसपैठ की कोशिश करने की गोपनीय सूचना मिलने के बाद सीमा पर तैनात जवानों ने मंगलवार देर रात देगवार सेक्टर के मालदीवन इलाके में घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों की गतिविधि देखी।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: 1952 के बाद Russia में आया सबसे शक्तिशाली भूकंप, सुनामी ने मचाई तबाही, US, Japan अलर्ट, भारत की स्थिति पर आया INCOIS का बयान

 

आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी और कई घंटों तक चली मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को गोली लगी। उन्होंने बताया कि सुबह होते ही तलाश अभियान शुरू कर दिया गया और मुठभेड़ में दोनों आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि हुई।

प्रमुख खबरें

स्टेन का बड़ा बयान: टॉप ऑर्डर में खेलते तो केएल राहुल बन जाते शतक मशीन, टीम की जरूरत समझ निभा रहे भूमिका

सर्दियों की ठंड में मूंग दाल हलवे का जादू, घर पर ऐसे बनाएं हलवाई जैसा लाजवाब स्वाद

SEBI का फिनफ्लुएंसर पर शिकंजा: अवधूत साठे के 546 करोड़ जब्त, बाजार में बड़ा संदेश

NIRF 2025: जानें देश के टॉप 10 MBA कॉलेज, भविष्य की उड़ान यहीं से!