Gilgit Baltistan Terrorist Attack | POK के गिलगित बाल्टिस्तान में आतंकवादियों ने की बस पर गोलीबारी, 8 लोगों की मौत, 26 घायल

By रेनू तिवारी | Dec 03, 2023

पीओके के गिलगित बाल्टिस्तान में आतंकवादियों द्वारा बस पर गोलीबारी की गयी है जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई और 26 घायल हो गए हैं। पुलिस ने कहा कि शनिवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के गिलगित बाल्टिस्तान क्षेत्र में एक यात्री बस पर आतंकवादियों की गोलीबारी में कम से कम आठ लोग मारे गए और 26 अन्य घायल हो गए।

 

इसे भी पढ़ें: Shaurya Path: Israel-Hamas, Russia-Ukraine, North-South Korea, NASA पर Brigadier Tripathi से बातचीत


एक अधिकारी ने बताया कि बस गिलगित से रावलपिंडी जा रही थी जब आतंकवादियों ने शाम करीब साढ़े छह बजे (स्थानीय समयानुसार) चिलास में अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। अधिकारी ने बताया कि हमले के बाद चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई।

 

इसे भी पढ़ें: इंद्र कुमार गुजराल ने विदेश नीति को दिया था नया आयाम, जानें आखिर क्या है Gujral Doctrine


डिप्टी कमिश्नर चिलास आरिफ अहमद ने कहा कि हमले में मारे गए आठ लोगों में से अब तक पांच की पहचान हो चुकी है। उन्होंने कहा कि 26 अन्य घायल हो गए और उन्हें नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया। उपायुक्त ने कहा कि बस में सवार सेना के दो जवान भी मृतकों में शामिल थे और हमले में विशेष सुरक्षा इकाई का एक कर्मी घायल हो गया।


उन्होंने कहा कि ज्यादातर लोग कोहिस्तान, पेशावर, घीसर, चिलास, राउंडू, स्कर्दू, मनसेहरा और स्वाबी क्षेत्रों के थे और एक या दो लोग सिंध से थे। हमले के बाद आतंकी मौके से भागने में कामयाब रहे। कई लोगों की हालत गंभीर है और मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका है।


पुलिस के मुताबिक, हमले की जांच शुरू कर दी गई है और आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। अभी तक किसी ने भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इस क्षेत्र में आतंकी हमलों का इतिहास रहा है।बंदूकधारियों ने 2013 में गिलगित बाल्टिस्तान में पर्वतारोहियों के एक शिविर स्थल पर हमला किया और नौ विदेशियों की हत्या कर दी।


प्रमुख खबरें

नाइजीरिया में अमेरिका का कड़ा प्रहार: ISIS पर एयरस्ट्राइक, ईसाइयों की सुरक्षा पर उठते सवाल

सालों का टूटा रिकॉर्ड! सोना-चांदी ऐतिहासिक ऊंचाई पर, वैश्विक तनाव बना मुख्य वजह

2026 में IPO की बहार: 190+ कंपनियाँ उतरेंगी शेयर बाजार में, ₹2.5 लाख करोड़ का महासंगम

Bangladesh में सांप्रदायिक हिंसा भड़की, दो हिंदुओं की भीड़ ने ली जान, भारत में रोष