जेल में आतंकियों-रेपिस्टों को 'VIP ट्रीटमेंट', वीडियो वायरल होने के बाद कर्नाटक सरकार ने जांच के आदेश दिए

By एकता | Nov 09, 2025

कर्नाटक की परप्पना अग्रहारा सेंट्रल जेल एक बार फिर सुरक्षा चूक को लेकर सुर्खियों में है। जेल के अंदर आतंकवादी और सीरियल रेपिस्ट सहित कुख्यात कैदियों द्वारा कथित तौर पर मोबाइल फोन इस्तेमाल करने, टीवी देखने और वीआईपी ट्रीटमेंट लेने के वीडियो सामने आने के बाद राज्य के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने सख्त रुख अपनाया है।


गृह मंत्री ने दिए जांच के आदेश

वीडियो सामने आने के बाद होम मिनिस्टर जी परमेश्वर ने कहा कि ऐसी चीजें बर्दाश्त नहीं की जा सकतीं और इस मामले को गंभीरता से लिया जाएगा। उन्होंने कहा, 'अगर यह चलता रहा, तो इसे अब जेल नहीं कहा जा सकता।'


परमेश्वर ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बी. दयानंद को मामले की जांच करने और रिपोर्ट सौंपने को कहा है। उन्होंने कहा, 'पहले भी, जब ऐसी घटनाएं हुईं, तो हमने अधिकारियों को सस्पेंड किया और कार्रवाई की।' उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी कैदी के पास चाहे वह आतंकवादी हो या कोई और, फोन नहीं होना चाहिए।


गृह मंत्री ने यह भी कहा कि अगर पुलिस रिपोर्ट संतोषजनक नहीं हुई, तो एक और कमेटी बनाई जाएगी या अलग जांच की जाएगी। उन्होंने बेंगलुरु, बेलगावी और मंगलुरु में ऐसी घटनाओं के बार-बार होने पर भी रिपोर्ट मांगी है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी कथित तौर पर मामले की जांच करने और जरूरी एक्शन लेने का आश्वासन दिया है।

 

इसे भी पढ़ें: हर हालात के लिए तैयार है भारत, Pakistan के न्यूक्लियर टेस्टिंग पर ट्रंप के दावे पर Rajnath Singh का जवाब


वीडियो में कौन-कौन दिखा?

परप्पना अग्रहारा जेल से सामने आए कथित वीडियो में दो प्रमुख कैदी दिखाई दिए हैं। पहला, कथित आईएसआईएस रिक्रूटर जुहैब हमीद शकील मन्ना जो कंप्यूटर एप्लीकेशन स्पेशलिस्ट है। वीडियो में वह चाय पीते और फोन पर स्क्रॉल करते हुए दिख रहा है। मन्ना पर एनआईए ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े होने और भोले-भाले युवाओं को सीरिया भेजने के आरोप में केस दर्ज किया था।


दूसरा, सीरियल रेपिस्ट और किलर उमेश रेड्डी जिस पर 18 रेप और मर्डर के मामले थे। सामने आई एक अन्य क्लिप में वह जेल के अंदर तीन फोन इस्तेमाल करता दिख रहा है। रेड्डी को पहले मौत की सजा मिली थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने 30 साल की उम्रकैद में बदल दिया था। सूत्रों के हवाले से पीटीआई ने बताया है कि जेल अधिकारियों ने शनिवार को कथित वीडियो सामने आने के बाद जांच शुरू कर दी है।


प्रमुख खबरें

Cristiano Ronaldo बने Perplexity के निवेशक, भारतीय मूल के CEO अरविंद श्रीनिवास के साथ नई AI साझेदारी

कराची की निकिता नागदेव का आरोप पति ने दिल्ली में दूसरी शादी रचाई, अब भारत में न्याय की मांग।

Delhi में छठ जल विवाद पर सीएम रेखा गुप्ता का पलटवार, विपक्ष पर आस्था रोकने का आरोप

Indigo Airlines crisis: 650 उड़ानें रद्द, DGCA ने CEO को नोटिस जारी, यात्रियों और पर्यटन पर असर