जम्मू-कश्मीर में भागते फिर रहे हैं आतंकवादी: जितेंद्र सिंह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 11, 2020

नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार को कहा कि कश्मीर में सुरक्षाबलों द्वारा सरगर्मी से आतंकवादियों का पीछा किया जा रहा है जिससे वे अपनी जान बचाकर भागते फिर रहे हैं। सिंह ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में आतंकवाद के प्रति शून्य सहनशीलता की नीति को अपनाने में स्पष्टता और दृढ़ता है।

कश्मीर के बांदीपोरा में भाजपा के एक नेता की हत्या पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए सिंह ने कहा कि यह भी आतंकवादियों द्वारा निराशा में किया गया कार्य है। 

उन्होंने कहा कि भागते फिर रहे आतंकवादी निराशा में कमजोर लोगों को निशाना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू और कश्मीर में आतंकवाद के 30 साल के इतिहास का यह अंतिम अध्याय है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद से सर्वाधिक प्रभावित जिले डोडा और किश्तवाड़ अब आतंक से मुक्त हो चुके हैं। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना के बाद की भारतीय अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा बांस: जितेंद्र सिंह

 

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री सिंह ने यहां कहा, “कश्मीर में आतंकवादी भागते फिर रहे हैं और सुरक्षा बल सरगर्मी से उनका पीछा कर रहे हैं, जिससे कई सालों में पहली बार आतंकवादी भारी दबाव में हैं।” उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि कश्मीर में कथित रूप से मुख्यधारा की राजनीतिक पार्टियों और अलगाववादी नेताओं ने भी आतंकवादियों से दूरी बनाना शुरू कर दिया है।

प्रमुख खबरें

महुआ की सीट ममता के लिए बनी साख की लड़ाई? क्या BJP के लिए तुरुप का इक्का साबित होंगी शाही परिवार की राजमाता

Budaun: BJP पर अखिलेश का वार, बोले- दो चरणों में ही उखड़ गए हैं पैर, बदल गई उनकी भाषा

SRH vs RR IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स में टक्कर, यहां देखें प्लेइंग 11

Covishield से गंभीर Side effects की रिपोर्ट्स के बीच Covaxin वाले भारत बायोटेक ने अब क्या बड़ा दावा कर दिया?