थाईलैंड के सभी युवा खिलाड़ियों को गुफा से सही सलामत निकाला गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 10, 2018

मे साई। थाईलैंड की गुफा में फंसे 11 वें शख्स को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इसके साथ ही गुफा के अंदर फंसे 12 नन्हें फुटबॉलरों एवं उनके कोच को बचाने की मुहिम अब लगभग खत्म होने के कगार पर है। थाईलैंड में नौसेना के एक सूत्र और प्रांतीय अधिकारी ने एएफपी को यह जानकारी दी। नौसेना के एक सूत्र ने बताया कि 11 वें शख्स को भी बाहर निकाल लिया गया। हालांकि सूत्र ने इस बात की पुष्टि नहीं की कि गुफा से बाहर निकाला गया 11 वां शख्स बच्चा है या 25 वर्षीय कोच।

चियांग राई के प्रांतीय अधिकारी ने बताया कि गुफा से बाहर निकाले गये 11 वें व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया है। गौरतलब है कि थाईलैंड की गुफा से पहले निकाले गये 8 बच्चों का मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य ठीक है। बच्चों ने चॉकलेट खाने की इच्छा भी जाहिर की। अधिकारियों ने बताया कि दो बच्चों को निमोनिया की आशंका है और उनकी जांच की जा रही है। उन्हें एंटीबायोटिक्स दी जा रही हैं।

 

थाईलैंड के लोक स्वास्थ्य मंत्रालय के स्थायी सचिव जेसाडा चोकेडामरोंगसुक ने चियांग राई अस्पताल में संवाददाताओं को बताया, ‘बचाये गये सभी आठ बच्चों का मानसिक स्वास्थ्य ठीक है।’

प्रमुख खबरें

IPL 2024 CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को दी शिकस्त, स्पिनरों का शानदार प्रदर्शन

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए