Thane: खाने के तेल के सौदे में व्यापारी से 50 लाख रुपये की ठगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 02, 2026

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक नामी ब्रांड का खाद्य तेल रियायती दरों पर दिलाने का झांसा देकर दो व्यक्तियों ने एक व्यापारी से कथित तौर पर 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अंबरनाथ निवासी पीड़ित व्यापारी के अनुसार, यह धोखाधड़ी अगस्त 2020 से मई 2021 के बीच हुई। मामले में आरोपियों की पहचान पुणे निवासी मुकेश पांडे और पल्लवी राउत के रूप में हुई है।

अधिकारी ने बताया कि बीते 31 दिसंबर को दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक, आरोपियों ने व्यापारी से संपर्क कर बाजार भाव से कम कीमत पर तेल आपूर्ति का प्रस्ताव दिया था। अधिकारी ने बताया, ‘‘आरोपियों ने व्यापारी को तेल के पुनर्विक्रय पर भारी मुनाफे का भी आश्वासन दिया था।’’

पुलिस ने बताया कि उनके झांसे में आकर शिकायतकर्ता ने कई किस्तों में आरोपियों को कुल 50 लाख रुपये हस्तांतरित कर दिए। पुलिस के मुताबिक, रकम मिलने के बावजूद तेल की खेप कभी नहीं भेजी गई।

अधिकारी ने बताया कि जब व्यापारी ने आपूर्ति के लिए तकादा किया या पैसे वापस मांगे, तो आरोपी टालमटोल करने लगे और बाद में संपर्क तोड़ दिया। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

हालांकि, पुलिस ने इस बात का स्पष्टीकरण नहीं दिया कि पीड़ित ने इतने वर्षों बाद शिकायत क्यों दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि पांडे और राउत का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

प्रमुख खबरें

इंदौर में पानी नहीं, ज़हर बंटा: Rahul Gandhi का BJP सरकार पर तीखा हमला, प्रशासन कुंभकर्णी नींद में

यात्रियों की बल्ले-बल्ले! IRCTC लाया 2026 तक के बजट टूर पैकेज, शिरडी-खजुराहो-शिमला यात्रा का शानदार मौका

Tarot Cards 2026 Prediction: टैरो कार्ड्स खोलेंगे राशियों का Future, कहीं मिलेगी Success तो कहीं Caution

10 लाख का हेल्थ कवर अब Aadhaar-Voter ID पर: Punjab सरकार की बड़ी पहल, 3 महीने में मिलेंगे Health Cards!