ठाणे पुलिस ने दो गिरोहों के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया, 29 मामले सुलझाए गए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 16, 2025

झपटमारी, वाहन चोरी, डकैती और घरों में सेंध लगाकर चोरी करने वाले दो गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 36 लाख रुपये मूल्य का लूटा गया सामान बरामद किया गया है।

ठाणे के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (अपराध) अमरसिंह जाधव ने संवाददाताओं को बताया कि गिरफ्तार किए गए लोग ठाणे और नवी मुंबई में सक्रिय ईरानी और शिकलीगर गिरोह से जुड़े हुए हैं।

उन्होंने गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान दो भाई वसीम यूसुफ अली सैय्यद उर्फ ​​वसीम काला (30) और कौसर यूसुफ अली जाफरी उर्फ ​​बुशी (33) के रूप में हुई है। दोनों ईरानी गिरोह के सदस्य हैं। गिरफ्तार किए गए अन्य दो आरोपी युगल शिवसिंह अमरसिंह बावरी (25) और पूनमकौर अमरसिंह बावरी (37) हैं। दोनों शिकलीगर गिरोह का हिस्सा हैं।

जाधव ने कहा, उन्हें कल्याण की अपराध शाखा इकाई तीन ने गिरफ्तार किया है। उनकी गिरफ्तारी के साथ हमने 29 मामले सुलझा लिए हैं, जिनमें डकैती का एक मामला, झपटमारी के 20 मामले, मोटर वाहन चोरी के पांच मामले और सेंधमारी के तीन मामले शामिल हैं। हमने सोना, दोपहिया वाहन और नकदी बरामद की है जिसकी कुल कीमत 36.29 लाख रुपये है।

प्रमुख खबरें

200 वर्ल्ड लीडर्स का सेक्स स्कैंडल, भारत के किन बड़े नेताओं का नाम? US की सीक्रेट फाइल से हड़कंप मचना तय

UP police ने अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ित कॉलोनी में अभियान चलाया

गठबंधन के लिए राकांपा(एसपी) या राकांपा ने एक-दूसरे को कोई प्रस्ताव नहीं भेजा: Shinde

Delhi में छाई घने कोहरे की चादर, वायु गुणवत्ता 384 रही