ठाणे पुलिस ने एमडी मादक पदार्थ बनाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया, तीन गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 01, 2025

ठाणे अपराध शाखा ने उत्तर प्रदेश से संचालित हो रहे एक अंतरराज्यीय मेथामफेटामीन (एमडी) मादक पदार्थ निर्माण गिरोह का भंडाफोड़ कर 1.14 किलोग्राम से अधिक प्रतिबंधित पदार्थ जब्त किया है, जिसकी कीमत 2.30 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है।

इस सिलसिले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त अमरसिंह जाधव ने बताया कि 17 अप्रैल को ठाणे पुलिस के दो सिपाहियों को मुंब्रा इलाके की एक इमारत में मादक पदार्थ (एमडी) रखने वाले व्यक्ति की सूचना मिली थी।

छापेमारी में मथुरा निवासी देवेश कुमार रामकिसन शर्मा (32) को गिरफ्तार कर 336 ग्राम मेथामफेटामीन (कीमत 67.2 लाख रुपये) जब्त किया गया। मुंब्रा पुलिस थाने में स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह नशीले पदार्थ अयोध्या के सोहावल निवासी कपड़ा व्यापारी मोहम्मद कय्यूम यूनुस हाशमी (45) द्वारा भेजा गया था, जो अपनी दुकान के पीछे अवैध मादक पदार्थ निर्माण इकाई चला रहा था।

जाधव ने बताया कि ठाणे पुलिस की टीम ने एसटीएफ, लखनऊ के सहयोग से 27 अप्रैल को परिसर पर छापा मारकर हाशमी को गिरफ्तार किया और निर्माण इकाई को ध्वस्त कर दिया।

अहमदाबाद का रहने वाला बेरोजगार एमएससी (रसायन) धारक बिचपिन बाबूलाल पटेल (49) को भी पकड़ा गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि छापेमारी में 812 ग्राम अतिरिक्त एमडी (कीमत 1.62 करोड़ रुपये), कच्चा माल और रासायनिक उपकरण भी जब्त किए गए।

जाधव ने कहा, कुल जब्ती में 2,30,49,600 रुपये मूल्य की 1.148 किलोग्राम एमडी शामिल है तथा तस्करी और वितरण नेटवर्क में अन्य लिंक का पता लगाने के लिए जांच जारी है। मामले में आगे की जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

Year Ender 2025: महाकुंभ वाली मोनालिसा से 10 रुपये के बिस्कुट तक; 2025 के Viral Videos जिसने मचाया Internet पर गदर

Vande Bharat sleeper train का तूफानी Speed Trial, 180 kmph की रफ्तार पर भी नहीं छलका पानी का गिलास! Video

New Year पर Delhi Police का Mega Plan, चप्पे-चप्पे पर जवान, हुड़दंग मचाया तो सीधा Action

Year Ender 2025: मध्य प्रदेश की वो भयानक घटनाएं जिसने हिला दिया पूरा देश, जानें क्या हुआ