ठाणे में तेजाब से लदा ट्रक पलटा, नजदीकी स्कूल बंद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 19, 2016

ठाणे। महाराष्ट्र में व्यस्त घोड़बंदर रोड पर आज सुबह तेजाब से लदा एक कंटेनर ट्रक पलट गया और क्षेत्र में तेजाब का धुआं फैल गया जिसके कारण अधिकारियों ने नजदीक के एक स्कूल को खाली करा लिया। ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि कई ड्रम हाइड्रोक्लोरिक एसिड लेकर तेज रफ्तार में जा रहा ट्रक सुबह करीब आठ बजे गैमुख चुंगी चौकी के नजदीक पलट गया।

 

इसके परिणामस्वरूप ड्रमों से तेजाब निकलने लगा। उन्होंने बताया कि पूरे इलाके में तेजाब का धुआं फैल जाने के कारण दुर्घटनास्थल के नजदीक एक स्कूल और एक चुंगी चौकी को बंद कर दिया गया तथा बच्चों और कर्मियों को घर भेज दिया गया। हादसे में ट्रक चालक घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया है। कदम ने बताया कि दमकलकर्मी और आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के कर्मी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं। उन्होंने बताया कि सड़क से ट्रक को हटाने के लिए काम चल रहा है। इस बीच, इसी इलाके में एक अन्य कंटेनर ट्रक भी पलट गया। इसके चालक और खलासी घटनास्थल से फरार हो गए।

 

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा