By सुयश भट्ट | Mar 24, 2022
भोपाल। प्रख्यात फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार और निर्देशक विवेक अग्निहोत्री भारतीय चित्र साधना के 'चित्र भारती फिल्म महोत्सव-2022 (सीबीएफएफ-2022)' के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि भारतीय चित्र साधना द्वारा आयोजित, तीन दिवसीय फिल्म महोत्सव के चौथे संस्करण का उद्घाटन 25 मार्च को शाम 6:00 बजे शहर के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता और संचार विश्वविद्यालय बिशनखेड़ी के नए परिसर में किया जाएगा।
संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर, भारतीय चित्र साधना की अध्यक्ष प्रो बीके कुठियाला, एमसीयू के कुलपति प्रो. केजी सुरेश और आयोजन समिति के अध्यक्ष दिलीप सूर्यवंशी भी मौजूद रहेंगे। कुठियाला ने गुरुवार को मीडियाकर्मियों को बताया कि तीन दिवसीय लंबे फिल्म महोत्सव का समापन 27 मार्च को रवींद्र सम्मेलन में होगा।
इसे भी पढ़ें:CM के कार्यक्रम में शामिल हुआ महिला के साथ छेड़छाड़ का आरोपी, कांग्रेस ने कसा तंज
वहीं केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री लोगनाथन मुरुगन समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि पंडित लखमी चंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स, हरियाणा के अभिनेता और कुलपति, गजेंद्र चौहान, फिल्म निर्देशक अभिनव कश्यप और विवेक अग्निहोत्री इस दिन विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे, उन्होंने कहा। फेस्ट के तीनों दिन मास्टर क्लास का आयोजन किया जाएगा।
फिल्म निर्देशक टीएस नागभरण (कन्नड़) और सुभाष साहू (उड़िया) और विवेक रंजन अग्निहोत्री (हिंदी) उद्घाटन के दिन मास्टर क्लास लेंगे। मराठी फिल्म निर्देशक प्रो. वामन केंद्रे, शरत शरत भट्टतिरिपाद और फिल्म समीक्षक अनंत विजय, आवाज कलाकार हरीश भिमानी की मास्टर क्लास 26 और 27 मार्च को होगी। इसके बाद फिल्म निर्देशक अभिनव कश्यप का ओपन फोरम होगा।
इसे भी पढ़ें:सीएम शिवराज ने गेहूं के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए मंडी कर को माफ करने की घोषणा करी
इस महोत्सव में 120 लघु फिल्में दिखाई जाएंगी फिल्म महोत्सव में भाग लेने के लिए देश के 22 राज्यों से 15 भाषाओं में 712 लघु फिल्में प्राप्त हुईं। इनमें से 120 फिल्मों को स्क्रीनिंग कमेटी ने फेस्टिवल में स्क्रीनिंग के लिए चुना है। फिल्मों को चार अलग-अलग स्थानों पर प्रदर्शित किया जाएगा, जिसमें लघु फिल्में, वृत्तचित्र, एनीमेशन और कैंपस फिल्में शामिल हैं।