सरकार और किसान संगठनों के बीच 9वें दौर की बातचीत आज, क्या बनेगी बात?

By अंकित सिंह | Jan 15, 2021

कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान नेताओं और सरकार के बीच आज 9वें दौर की बातचीत होगी। अब तक आठ दौर की बातचीत हो चुकी है जिसमें कोई खास नतीजा नहीं निकल पाया है। एक ओर जहां किसान कृषि कानूनों को वापस लिए जाने से कम पर मानने को तैयार नहीं है तो वहीं सरकार कृषि कानून को वापस लेने को तैयार नहीं है। आज की बैठक इसलिए भी अहम है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त पैनल के बाद यह पहली बैठक हो रही है। किसान लगभग 50 दिन से ज्यादा से दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। आज की बैठक को लेकर भी किसानों का मानना है कि वह इस बैठक में शामिल तो जरूर होंगे लेकिन बहुत ज्यादा कुछ उम्मीद नहीं कर रहे हैं। किसानों की मांग साफ तौर पर कि तीनों कृषि कानून को वापस किए जाने का है और साथ ही साथ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी दी जाने की है। किसान 28 नवंबर से दिल्ली के अलग-अलग सीमाओं पर बैठे हुए हैं।

प्रमुख खबरें

मेरे साथ बहुत बुरा हुआ...स्वाति मालीवाल ने तोड़ी चुप्पी, बीजेपी से क्या की गुजारिश

Open AI का नया GPT-4o मॉडल क्या है? अबतक का सबसे तेज और शक्तिशाली AI, जानें इसकी खासियत

दीदी, वाम और श्रीराम: बंगाल का चुनाव, सबका अपना-अपना दांव, प्रदेश की सियासी लड़ाई के पूरे परिदृश्य को 5 प्वाइंट में समझें

जो महंगाई पहले डायन थी, अब महबूबा हो गई है, तेजस्वी का भाजपा पर वार, बोले- PM Modi से नहीं चलता देश