पुल के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव लाया गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 10, 2016

इटानगर। अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कलिखो पुल के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए आज हेलिकॉप्टर द्वारा चीन की सीमा से लगते अंजॉ जिले में उनके पैतृक गांव लाया गया। हेलिकॉप्टर के जरिए सुबह साढ़े सात बजे पुल के पार्थिव शरीर को हयुलिंग लाने से पहले उनके सैकड़ों समर्थकों ने उन्हें अश्रुपूर्ण विदाई दी। हेलिकॉप्टर में पुल के रिश्तेदारों के साथ तेजु से भाजपा के विधायक महेश चाइ भी मौजूद थे।

 

राज्य सरकार ने तीन दिवसीय शोक और गुरुवार को छुट्टी की घोषणा की है। गुरुवार को पुल के निर्वाचन क्षेत्र हयुलिंग में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। मंगलवार सुबह पुल के निधन की खबर के बाद से ही राज्य की राजधानी में शोक का माहौल है। वरिष्ठ पार्टी नेताओं, विधायकों के साथ लोकसभा सांसद निनॉन्ग एरिंग, एआईसीसी सचिव जय कुमार और पुल के शुभचिंतक इटानगर स्थित राजभवन के हेलिपैड पर आज सुबह जमा हुए, जहां से पुल के पार्थिव शरीर को हेलिकॉप्टर के जरिए उनके पैतृक गांव रवाना किया गया। पुल ने यहां मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास में मंगलवार को कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद उनके समर्थकों ने हिंसक प्रदर्शन किया और एक इमारत में आग लगा दी तथा कारों को नुकसान पहुंचाया। कुछ हफ्ते पहले ही उच्चतम न्यायालय के आदेश के मुताबिक पुल को मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ा था। पुल की तीन पत्नियां और सात बच्चे हैं। पुल के पार्थिव शरीर और उनके रिश्तेदारों को हयुलिंग पहुंचाने के लिए राज्य सरकार ने स्काईवन हेलिकॉप्टर की सेवा ली थी, जिसने उन्हें पहुंचाने के लिए दो चक्कर लगाए।

 

प्रमुख खबरें

चेन्नई एयरपोर्ट पर पल भर के लिए मची भगदड़, फैंस के बीच गिरे Thalapathy Vijay, वीडियो वायरल

Maharashtra Politics | परिवार साथ-साथ का नारा बुलंद! अजीत पवार ने शरद पवार के संग बनाई चुनावी रणनीति, पिंपरी-चिंचवड़ में होगा महा-मुकाबला

Market Update: रुपया शुरुआती कारोबार में पांच पैसे टूटकर 89.95 प्रति डॉलर पर

दुनिया के कल्याण के लिए भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में काम करें हिंदू: Bhagwat