संघर्षविराम उल्लंघन का पूरी ताकत से जवाब देंगेः रावत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 16, 2017

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने आतंकवाद से सख्ती से निपटने का वादा किया और पाकिस्तान को आगाह किया कि नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम उल्लंघन की किसी भी घटना का ‘पूरी ताकत के साथ’ माकूल जवाब दिया जाएगा। जनरल रावत ने रविवार को कहा, ‘‘सीमा पर शांति स्थापित करने के हमारे प्रयासों को हमारी कमजोरी नहीं समझा जाना चाहिए।’’

 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि हमारे प्रतिद्वंद्वी भारतीय सशस्त्र बलों के मजबूत पक्ष से अवगत होंगे।’’ रावत ने कहा, ‘‘भारत के खिलाफ पाकिस्तान द्वारा लगातार परोक्ष युद्ध छेड़ने के बावजूद हम नियंत्रण रेखा पर शांति चाहते हैं।’’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम के उल्लंघन या किसी अप्रिय घटना का भारतीय सेना पूरी ताकत के साथ माकूल जवाब देगी। रावत ने कहा, ‘‘उत्तरी मोर्चे पर भारत चीन के साथ शांति चाहता है। दोनों पक्ष विश्वास बहाली के कदम उठा रहे हैं, ताकि तनाव कम किया जा सके।’'

 

प्रमुख खबरें

पुतिन के घर के पास ड्रोन अटैक का रूस ने आरोप लगाया, ट्रंप ने तुरंत मॉस्को फोन घुमाया

Dubai का बैटल ऑफ द सेक्सेस: खेल की गरिमा पर सवाल, तमाशा ज़्यादा, खेल कम

स्मृति-शैफाली का जलवा, भारत की धमाकेदार जीत; हरमनप्रीत ने बताई ओवर रेट की चुनौती

ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर उठे सवाल: गावस्कर ने रेफरी और क्यूरेटरों को घेरा, गलतियों पर तंज!