चौकीदार की नाटकबाजी भी भाजपा को यूपी नहीं जिता पाएगी: मायावती

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 08, 2019

मेरठ। बसपा प्रमुख मायावती ने सोमवार को केन्द्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार ने पूरी तैयारी के बिना नोटबंदी और जीएसटी को लागू किया था जिससे देश में गरीबी तथा बेरोजगारी और बढ़ गई। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी के चलते भाजपा का जाना तय है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘‘मैं भी चौकीदार’’ अभियान पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चौकीदार की नाटकबाजी भी भाजपा को उत्तर प्रदेश में नहीं जिता पाएगी। 

इसे भी पढ़ें: मायावती ने भाजपा के संकल्प पत्र को छलावा बताया, बोलीं- हांडी बार बार नहीं चढ़ती है

उन्होंने कहा कि आज की रैली की भीड़ देखकर भाजपा वाले ‘नमो-नमो’ करना भूल जाएंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यहां के लोग अब गठबंधन के उम्मीदवारों को रिकॉर्ड वोटों से जिताएंगे और भाजपा उम्मीदवारों को बुरी तरह से पराजित कर देंगे। मायावती ने यहां हापुड़ रोड पर पार्टी की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश में दलित, अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न बढ़ा है। खासकर जिन राज्यों में भाजपा की सरकार हैं वहां उत्पीड़न ज्यादा है। उन्होंने कहा कि केंद्र ने नोटबंदी और जीएसटी को पूरी तैयारी के बगैर लागू किया जिससे देश में गरीबी, बेरोजगारी और बढ़ गई। छोटे तथा मध्यम वर्गीय व्यापारी दुखी हैं

प्रमुख खबरें

न्यूयॉर्क के ‘Times Square’ पर 500 से अधिक महिलाओं ने भिन्न शैलियों की साड़ियों का प्रदर्शन किया

Manohar Lal Khattar Birthday: आज अपना 70वां जन्मदिन मना रहे मनोहर लाल खट्टर, जानिए रोचक बातें

दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान

कांग्रेस का घोषणापत्र लागू हुआ तो भारतीय अर्थव्यवस्था ‘दुर्बल पांच’ में आ जाएगी: Sitharaman