अनचाहे बालों को हटाने के लिए सबसे सस्ता और आसान उपाय

By रेनू तिवारी | Feb 22, 2018

सभी लड़कियां अपनी बॉडी पर मौजूद अनचाहे बालों से बहुत परेशान रहती हैं और इन अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए वो मार्किट में मिलने वाली हेयर रिमूवर क्रीम का इस्तेमाल करती हैं या फिर वैक्सिंग और थ्रैडिंग का जो कि काफी असहनीय दर्द देता है। अनचाहे बाल सबसे ज्यादा हार्मोन की कमी के कारण के कारण होते हैं।

अगर आप अपने अनचाहे बालों को हटाने के लिए थ्रेडिंग और वैक्सिंग का सहारा लेती हैं और इससे हर महीने होने वाले खर्चे और लंबे समय बाद होने वाले साइड इफेक्‍ट के रूप में ढीली त्‍वचा और झुर्रियों की समस्‍या से परेशान हैं, तो आप Dettol का यूं इस्तेमाल कर इस आसानी से मिनटों में छुटकारा पा सकती हैं। जानिए कैसे...

 

आपको चाहिए

 

- बेसन

- हल्दी

- कच्चा दूध

- Dettol

 

बेसन आपकी स्किन से बालों को हटाने के साथ-साथ स्किन को फेयर करता है। वहीं हल्दी भी इसमें मदद करती है और कच्चा दूध स्किन को मॉश्चराइज करता है।

 

ऐसे करें यूज: एक बाउल में एक चम्मच बेसन, एक चुटकी हल्दी पाउडर, 3 चम्मच कच्चा दूध, 13-14 बूंदें डिटोल की डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें।

 

-रेनू तिवारी

प्रमुख खबरें

‘AAP’ के लोकसभा चुनाव प्रचार गीत पर निर्वाचन आयोग ने प्रतिबंध लगाया : Atishi

कॉरपोरेट आय, America में ब्याज दर पर फैसले से तय होगी इस सप्ताह बाजार की चाल : विश्लेषक

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में आपसी रंजिश के चलते किसान की गोली मारकर हत्या

भारतीय युवाओं में बेरोजगारी सबसे अधिक लेकिन अस्थायी : RBI MPC सदस्य