अदालत ने फर्जी ट्रस्ट सौदा मामले में मरियम शरीफ को 19 जुलाई को पेश होने को कहा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 10, 2019

इस्लामाबाद। जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम शरीफ को भ्रष्टाचार-निरोधी एक अदालत ने मंगलवार को समन जारी कर 19 जुलाई से पहले पेश होने को कहा है। आरोप है कि उन्होंने हाई-प्रोफाइल एवेनफिल्ड अपार्टमेंट मामले में कथित रूप से एक फर्जी सौदे के दस्तावेज जमा किए हैं। पनामा पेपर्स कांड में शरीफ के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने पिछले वर्ष एवेनफिल्ड अपार्टमेंट सहित तीन मामले दर्ज किए थे।

इसे भी पढ़ें: फ्रांस ने चोरी की करीब 500 कलाकृतियां पाकिस्तान को लौटाएं 

यह मामला लंदन स्थित एवेनफिल्ड अपार्टमेंट के शरीफ परिवार के मलिकाना हक से जुड़ा हुआ है। जवाबदेही अदलत ने एवेनफिल्ड अपार्टमेंट मामले में फर्जी ट्रस्ट सौदे का दस्तावेज सौंपने को लेकर पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष मरियम को समन जारी किया है। ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की खबर के अनुसार, जज मोहम्मद बशीर ने नोटिस जारी कर 45 वर्षीय मरियम को 19 जुलाई से पहले अदालत में पेश होने को कहा है।

प्रमुख खबरें

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की