भाकपा ने चुनाव में विपक्ष की बदहाली का ठीकरा कांग्रेस के सर फोड़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 23, 2019

नयी दिल्ली। भाकपा ने चुनाव परिणाम के शुरुआती रुझानों में भाजपा नीत राजग की निर्णायक बढ़त और विपक्षी दलों की बदहाली के लिये कांग्रेस की लचर नीति को जिम्मेदार ठहराया है। भाकपा के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अंजान ने पीटीआई भाषा को बताया कि इस स्थिति की एकमात्र वजह विपक्ष का विभाजन है। 

इसे भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में 28 लोकसभा सीटों पर भाजपा आगे, केवल छिंदवाड़ा पर कांग्रेस आगे

उन्होंने कहा, ‘‘जातीय और धार्मिक संकीर्णता की बुनियाद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव का एजेंडा तय कियाlलेकिन उससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि विपक्ष की एकता को कांग्रेस ने धराशायी कर दिया l’’ 

इसे भी पढ़ें: चुनाव आयोग की ऑनलाइन सेवाओं में आयीं शुरुआती दिक्कतें

अंजान ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की रणनीतिक खामियों ने विपक्ष की एकता को कमजोर किया। उन्होंने कहा कि इन खामियों ने ही भाजपा और मोदी की जीत का रास्ता खोला l

 

प्रमुख खबरें

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की