शादी समारोह में भीड़ ने किया जमकर हंगामा, पूर्व सरपंच की गोली मार कर की हत्या

By सुयश भट्ट | Dec 14, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में शादी समारोह के दौरान एक उपद्रवी भीड़ ने मैरिज गार्डन में जमकर हंगामा मचाया। जय श्री राम का नारा लगाती भीड़ ने मैरिज गार्डन में जमकर तोड़फोड़ की। इसी कड़ी में एक व्यक्ति ने पूर्व सरपंच पर गोली चला दी, जिसके बाद पूर्व सरपंच की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

दरअसल यह घटना मंदसौर जिले की बताई जा रही है। जहां मंदसौर जिले के भसोदा मंडी में रविवार को रामपाल के अनुयायियों द्वारा शादी का कार्यक्रम आयोजित कराया जा रहा था। इस दौरान एक उपद्रवी भीड़ अचानक मैरिज गार्डन में दाखिल हो गई। और भीड़ ने गलत तरह से शादी करने के आरोप लगाते हुए मैरिज गार्डन में तोड़फोड़ शुरू कर दी।

इसे भी पढ़ें:प्रेमी से शादी करने के लिए महिला ने बलात्कार की बनाई झूठी कहानी, पुलिस में दर्ज कराई फर्जी शिकायत 

वहीं लाठी डंडों के साथ मैरिज गार्डन पहुंचे करीब 15 से 20 लोगों द्वारा तोड़फोड़ चालू थी। उसी दौरान एक व्यक्ति ने पूर्व सरपंच देवीलाल मीणा के ऊपर गोली चला दी। जिसके बाद सभी उपाद्रवी मौके से फरार हो गए।

जिसके बाद घायल देवीलाल मीणा को राजस्थान के कोटा स्थित अस्पताल रेफर किया गया। जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। देवीलाल मीणा मंदसौर जिले के शामगढ़ थाना क्षेत्र स्थित जमुनिया गांव के निवासी थे। और वे 2 मर्तबा सरपंच रह चुके थे। वे बीजेपी समर्थित नेता थे।

इसे भी पढ़ें:जब देर रात बनारस रेलवे स्टेशन पहुंच गए पीएम मोदी, काशी में विकास कार्यों का किया निरक्षण 

आपको बता दें कि पुलिस ने घटना के वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की है। इस मामले में करीब 11 नामजद सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जबकि तीन लोगों को पुलिस अब तक गिरफ्तार कर चुकी है।

इस वायरल वीडियो में देवीलाल मीणा पर गोली चलाने वाला शख्स लाल रंग की शर्त में बंदूक ताने दिख रहा है। हालांकि अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि गिरफ्तार किए गए 3 आरोपियों में गोली चलाने वाला शख्स शामिल है या नहीं।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी