जिस दिन मैं भविष्यवाणी करने लगूंगी, यह मेरा पतन होगा: तापसी पन्नू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 04, 2019

नयी दिल्ली। नाम, प्रसिद्धि और उम्मीदों पर खरी उतरने के साथ ही तापसी पन्नू को यह भी विश्वास हो चला है कि वह फिल्मों के चयन को लेकर दर्शकों की आलोचना का शिकार नहीं होंगी। वर्ष 2018 में चार हिन्दी फिल्मों- ‘‘दिल जंगली’’,‘‘सूरमा’’, ‘‘मुल्क’’ और ‘‘मनमर्जिया’’और एक तेलुगू फिल्म ‘‘नीवेवारो’’में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाली पन्नू का मानना है कि पिछला वर्ष ‘‘महत्वपूर्ण’’ था क्योंकि इसने उसके विश्वास को और भी अधिक बढ़ा दिया।

 

अभिनेत्री ने कहा, ‘‘यह विश्वास है जों मैंने वर्षों में हासिल किया है। कुछ फिल्मों के साथ, आप जानते हैं कि वे मुझे गालियां नहीं देंगे। मेरी अधिकांश फिल्मों में, मेरे पास बहुत आत्मविश्वास है।’’ पन्नू ने यहां एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘2018 मेरे लिए, अपने चयन में आत्मविश्वास रखने के लिए बहुत महत्वपूर्ण वर्ष था, जो अब मेरे पास है। मुझे पता है कि मेरा रास्ता ऐसा है कि जब तक मैं अपने दर्शकों को आश्चर्यचकित कर रही हूं, तब तक वे मुझसे प्यार करने वाले हैं। जिस दिन मैं भविष्यवाणी करने लगूंगी, यह मेरा पतन होगा। इसलिए मैं उस रास्ते पर चल रही हूं।’’

 

इसे भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा के खिलाफ ऑनलाइन मुहिम शुरू

 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह सुनिश्चित करना चाहती थी कि मैं बहुत सारी फिल्में करूं क्योंकि इसके बाद मुझे खुद को दोहराने का डर होगा। यह हर साल अलग-अलग फिल्में करने का सुनियोजित फैसला था।’’ उनकी पहली मिस्ट्री थ्रिलर ‘‘बदला’’ में वह फिर से अपनी फिल्म ‘‘पिंक’’ के सह-कलाकार अमिताभ बच्चन के साथ जुड़ी है। ‘‘बदला’’ इस शुक्रवार को रिलीज होगी।

प्रमुख खबरें

बड़ा रोचक है महाराष्ट्र के उस्मानाबाद का चुनावी मुकाबला, चुनावी मैदान में उतरे ये दिग्गज नेता

पाकिस्तान में राहुल गांधी की खूब है लोकप्रियता, हम उन्हें वहां नहीं हरा सकते, कांग्रेस नेता पर हिमंत बिस्वा सरमा का तंज

Vishwakhabram | TRUMP VS BIDEN | कौन होगा अमेरिका का अगला राष्ट्रपति? नास्त्रेदमस ने कर दी भविष्यवाणी, 13 Key से समझाया गणित

उद्धव नकली शिवसेना चला रहे, असली पार्टी एकनाथ शिंदे के पास : Amit Shah