तुर्की के गाजियांटेप में विस्फोट संभवत: विमानों के कारण हुआ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 26, 2016

अंकारा। सीरियाई सीमा के निकट तुर्की के गाजियांटेप प्रांत के निकट एक जोरदार विस्फोट सुना गया। गवर्नर के कार्यालय ने कहा है कि यह विस्फोट संभवत: उत्तरी सीरिया में तुर्की के सैन्य अभियान में हिस्सा ले रहे विमानों के कारण हुआ। गवर्नरेट ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि आकलन के बाद पता चला कि ‘‘कोई घायल नहीं हुआ है, किसी की मौत नहीं हुई और किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है।’’

 

गवर्नर ने कहा, ‘‘युफरेट्स शील्ड अभियान में शामिल युद्ध विमानों की ओर से सामान्य सीमा से अधिक आवाज आने के कारण विस्फोट की ध्वनि सुनाई दी। हम बाद में विस्तृत जानकारी देंगे।’’ तुर्की ने कुर्द मिलिशिया को आगे बढ़ने से रोकने और उत्तरी सीरिया में आईएस के कब्जे वाले क्षेत्र को वापस अपने कब्जे में लेने की कोशिश कर रहे सीरियाई विद्रोही लड़ाकों के समर्थन में अगस्त में अभियान शुरू किया था। गाजियांटेप में अत्यधिक तनाव की स्थिति है। दरअसल तीन महीने पहले यहां एक कुर्द विवाह समारोह में एक आत्मघाती हमले में 57 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले के लिए आईएस जिहादियों को जिम्मेदार ठहराया गया था।

 

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री