By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 26, 2016
अंकारा। सीरियाई सीमा के निकट तुर्की के गाजियांटेप प्रांत के निकट एक जोरदार विस्फोट सुना गया। गवर्नर के कार्यालय ने कहा है कि यह विस्फोट संभवत: उत्तरी सीरिया में तुर्की के सैन्य अभियान में हिस्सा ले रहे विमानों के कारण हुआ। गवर्नरेट ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि आकलन के बाद पता चला कि ‘‘कोई घायल नहीं हुआ है, किसी की मौत नहीं हुई और किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है।’’
गवर्नर ने कहा, ‘‘युफरेट्स शील्ड अभियान में शामिल युद्ध विमानों की ओर से सामान्य सीमा से अधिक आवाज आने के कारण विस्फोट की ध्वनि सुनाई दी। हम बाद में विस्तृत जानकारी देंगे।’’ तुर्की ने कुर्द मिलिशिया को आगे बढ़ने से रोकने और उत्तरी सीरिया में आईएस के कब्जे वाले क्षेत्र को वापस अपने कब्जे में लेने की कोशिश कर रहे सीरियाई विद्रोही लड़ाकों के समर्थन में अगस्त में अभियान शुरू किया था। गाजियांटेप में अत्यधिक तनाव की स्थिति है। दरअसल तीन महीने पहले यहां एक कुर्द विवाह समारोह में एक आत्मघाती हमले में 57 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले के लिए आईएस जिहादियों को जिम्मेदार ठहराया गया था।