लालू यादव के परिवार में कलह कुछ समय तक जारी रहेगी: रविशंकर प्रसाद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 26, 2025

पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के संस्थापक लालू प्रसाद यादव के परिवार में चल रही आपसी खींचतान आगे भी जारी रहने की संभावना है। उन्होंने इस वर्ष होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की जीत को लेकर विश्वास जताया।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा आपातकाल लगाए जाने की 50वीं बरसी पर यहां संवाददाताओं से बातचीत के दौरान ये बातें कहीं।

राजद प्रमुख के परिवार में चल रही कलह के बारे में पूछे जाने पर प्रसाद ने कहा, ‘‘चारा घोटाला मामले में जनहित याचिका मैंने ही दायर की थी, जिसके कारण लालू प्रसाद यादव को जेल जाना पड़ा। बिहार में नवंबर में विधानसभा चुनाव होंगे और हमें अपनी जीत का पूरा भरोसा है। सीट बंटवारे की व्यवस्था अंतिम रूप से तय होने के बाद इसकी घोषणा की जाएगी। लालू प्रसाद यादव के परिवार में चल रही पारिवारिक कलह के बारे में कहा जा रहा है कि यह कुछ समय तक जारी रहेगी।’’

लालू प्रसाद यादव ने पिछले महीने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को उनके सार्वजनिक आचरण और ‘‘गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार’’ के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील