दिल्ली के द्वारका स्थित इंदिरा गांधी अस्पताल में शुरू किया गया पहला ब्रेन हेल्थ क्लिनिक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 18, 2025

दिल्ली में मस्तिष्क से जुड़ी बीमारियों के इलाज के लिए पहला विशेष ‘ब्रेन हेल्थ क्लिनिक’ अब शुरू हो गया है। ब्रेन हेल्थ क्लिनिक एक विशेष चिकित्सा केंद्र है जिसमें मस्तिष्क से संबंधित बीमारियों का इलाज और देखभाल प्रदान की जाती है।

अधिकारियों ने बताया कि यह क्लिनिक द्वारका स्थित इंदिरा गांधी अस्पताल में खोला गया है और इसका उद्घाटन दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने शनिवार को किया। उन्होंने बताया कि इस क्लिनिक का उद्देश्य अगले एक साल में जिला स्तर पर लोगों को तंत्रिका संबंधी इलाज उपलब्ध कराना है।

एक बयान में कहा गया कि भारत की मस्तिष्क स्वास्थ्य पहल के तहत नीति आयोग के समर्थन और तकनीकी सहयोगी मानव व्यवहार एवं संबद्ध विज्ञान संस्थान (इहबास) की मदद से शुरू किए गए इस क्लिनिक में मस्तिष्काघात, मिर्गी, तंत्रिका संबंधी विकार पार्किंसंस, स्मृति कमजोर होने संबंधी डिमेंशिया, माइग्रेन (सिर में तेज दर्द) और अन्य मानसिक रोगों की जांच और इलाज की सुविधा मिलेगी।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने कहा, यह सिर्फ एक सुविधा नहीं, बल्कि एक मिशन है। जब भी आपको मस्तिष्क से जुड़ी कोई समस्या हो, तो यहां आएं। बीमारी को न छुपाएं और इलाज में देरी न करें। ऐसे केंद्र हर जिले में खोले जाएंगे।

प्रमुख खबरें

LoC की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा, सांबा-राजौरी में तलाशी अभियान, घर-घर, जंगल-जंगल में चल रहा Search Operation

मेरा थोड़ा लंबा खिंच गया है... टी20 विश्व कप से पहले सूर्यकुमार यादव ने फैंस से किया बड़ा वादा

NABARD Recruitment 2025: लाखों रुपये की सैलरी वाली नौकरी! बिना परीक्षा के होगा चयन, जल्द करें आवेदन

Hijab controversy: मायावती ने तोड़ी चुप्पी, घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, नीतीश कुमार को दी यह सलाह