राहुल के सवालों पर स्पष्ट जवाब नहीं देकर सरकार ने संसद की अवमानना की: कांग्रेस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 16, 2020

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि जानबूझकर कर्ज की अदायगी नहीं करने वाले चूककर्ताओं के बारे में उसके नेता राहुल गांधी के सवालों का स्पष्ट जवाब नहीं देकर सरकार ने संसद और संसदीय प्रक्रिया की अवमानना की है। पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने यह दावा भी किया कि केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार आने के बाद जानबूझकर कर्ज अदायगी नहीं करने में 60 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। 

इसे भी पढ़ें: राहुल के सवाल पर वित्त मंत्री का जवाब, पांच वर्षों में की गई पांच लाख करोड़ रुपये से अधिक की वसूली

सिंघवी ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा कि राहुल गांधी ने जो सवाल पूछे थे वो पूरी तरह तरह स्पष्ट हैं। फिर भी सरकार ने किसी सवाल का स्पष्ट जवाब नहीं दिया। सदन में राज्य मंत्री ने जवाब दिया।  सिंघवी ने आरोप लगाया कि सरकार की तरफ से संसद और संसदीय प्रक्रिया की अवमानना की गई है। उन्होंने यह दावा भी किया कि चूककर्ताओं के संदर्भ में तथ्यों को छिपाने का प्रयास कर रही है।

इसे भी पढ़ें: खुद को विशेषाधिकार प्राप्त सांसद समझते हैं राहुल गांधी, अलग तरह का चाहते हैं व्यवहार: अनुराग ठाकुर

दरअसल, कांग्रेस नेता ने सोमवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्न किया और जानबूझकर कर की अदायगी नहीं करने वाले 50 चूककर्ताओं के नाम बताने की मांग की। इस पर वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस नेता राजनीति कर रहे हैं। इसी दौरान राहुल गांधी को दूसरा पूरक प्रश्न पूछने की अनुमति नहीं दिए जाने पर कांग्रेस सदस्यों ने कड़ी आपत्ति जताई और इसके विरोध में आसन के समक्ष आकर नारेबाजी भी की। बाद में वे सदन से वाकआउट कर गए।

प्रमुख खबरें

Shehar Me Shor Hai। MGNREGA से कैसे अलग है VB-G RAM G Bill, विपक्ष क्यों कर रहा विरोध?

सर्दियों में नहीं फटेंगे गाल, रात के सोते समय चेहरे पर इस तरह से लगाएं कैस्टर ऑयल, स्किन होगी ग्लोइंग

Uttar Pradesh: मिर्जापुर में मुठभेड़ के बाद दो संदिग्ध गौ तस्कर गिरफ्तार

लोकसभा से पास हुआ G RAM G बिल, शिवराज बोले- कांग्रेस ने बापू के आदर्शों का किया नाश, हम भेदभाव नहीं करते