पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, ICC ने POK में Champions Trophy 2025 का दौरा किया रद्द

By Kusum | Nov 15, 2024

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर पाकिस्तान को रोज नए-नए जख्म मिल रहे हैं। पहले तो भारत ने इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से साफ मना कर दिया था। वहीं अब आईसीसी ने पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है। 

दरअसल, पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के टूर का आयोजन किया था। जो कि पीओके के तीन शहरों में जाने की बात की थी, लेकिन अब आईसीसी ने उन्हें साफ तौर पर मना कर दिया है कि चैंपियंस ट्रॉफी कोई भी विवादित स्थान पर नहीं जाएगी। 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से 14 नवंबर की शाम इस बात का ऐलान किया गया था कि चैंपियंस ट्रॉफी 14 नवंबर को इस्लामाबाद पहुंची। इसके बाद 16 नवंबर से 24 नवंबर तक ट्रॉफी को पूरे पाकिस्तान में ले जाया जाएगा। पीसीबी ने इस बात को लेकर अपने सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी। जहां उन्होंने बताया है कि ट्रॉफी स्कार्दू, मरी, हुंजा और मुजफ्फराबाद जैसे स्थानों पर जाएगी। इन चार स्थान में सिर्फ मरी पाकिस्तान का हिस्सा है। इसके अलावा तीन अन्य स्थान Pok में आते हैं। 

जैसे ही पाकिस्तान ने इस बात का ऐलान किया वैसे ही बीसीसीआई ने आपत्ति जताई और आईसीसी ने इस पर तुरंत एक्शन लेते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इनकार कर दिया कि वह ट्रॉफी को किसी भी विवादित स्थान पर नहीं ले जा सकते हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इस हरकत ने भारत समेत टीम इंडिया के फैंस को और ज्यादा भड़का दिया है। लेकिन बीसीसीआई ने समय रहते आईसीसी ने इस बात की जानकारी दी और पाकिस्तान को ऐसा करने से रोका है। 

पीसीबी ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि तैयार हो जाओ पाकिस्तान। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का ट्रॉफी टूर 15 नवंबर को इस्लामाबाद में शुरु होगा, जिसमें स्कार्दू, मरी, हुंजा और मुजफ्फराबाद जैसे दर्शनीय पर्यटन स्थालों का भी दौरा किया जाएगा। 16-24 नवंबर तक ओवल में सरफराज अहमद द्वारा 2017 में उठाई गई ट्रॉफी की एक झलक देखें। अब आईसीसी के एक्शन के बाद पाकिस्तान वेन्यू में बदलाव कर सकता है। 

प्रमुख खबरें

यूक्रेन का तीखा जवाब: पुतिन पर हमले का रूस का दावा झूठा, कोई सबूत नहीं!

खरमास में करें ये 5 खास उपाय, बदल जाएगी किस्मत, दूर होंगे सभी दुख और बाधाएं

Kerala पर DK Shivakumar के बयान से भड़की BJP, पूछा- क्या प्रियंका गांधी सहमत हैं?

Battle of Begums का चैप्टर क्लोज! एक हुईं दुनिया से रुखसत, एक सत्ता से दूर, 34 साल की लड़ाई में तिल-तिल तबाह होता रहा बांग्लादेश