दुर्लभ प्रतिभा-सम्पन्न इरफान की भूमिकाओं की छाप सदैव दिलों में अंकित रहेगी: राष्ट्रपति

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 29, 2020

नयी दिल्ली।  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को अभिनेता इरफान खान के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वे दुर्लभ प्रतिभा-सम्पन्न कलाकार थेऔर उनकी विविध भूमिकाओं की छाप सदैव हमारे दिलों में अंकित रहेगी। राष्ट्रपति ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ विख्यात अभिनेता इरफान खान के असामयिक निधन से गहरा दुःख हुआ। उनका निधन, सिने-जगत एवं उनके अनगिनत प्रशंसकों के लिए अपूरणीय क्षति है।’’

कोविंद ने कहा, ‘‘ वे दुर्लभ प्रतिभा-सम्पन्न कलाकार थे। उनकी विविध भूमिकाओं की छाप सदैव हमारे दिलों में अंकित रहेगी।’’ राष्ट्रपति ने कहा ‘‘दुख की इस घड़ी में उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं।’’ गौरतलब है कि अभिनेता इरफान खान की बुधवार को मुंबई के एक अस्पताल में मृत्यु हो गई। वह 54 वर्ष के थे और लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे।

प्रमुख खबरें

Modis Special Ops! अमेरिका, कनाडा, पाकिस्तान के बाद ऑस्ट्रेलिया में भी भारत ने चला दिया खुफिया ऑपरेशन? Five Eyes हैरान

Shriram Properties ने बेंगलुरु में चार एकड़ जमीन खरीदी, राजस्व लक्ष्य 250 करोड़ रुपये

Fruit Juice को करें स्किप, Summer Diet में शामिल करें साबुत फल, Expert ने बताए इसके फायदे

Bihar: आरक्षण पर तेजस्वी यादव को चिराग पासवान ने दी चेतावनी, कहा- झूठ बोलना बंद करें, वरना...