मैं जिन भारतीय टीम का हिस्सा रहा, उनमें यह सर्वश्रेष्ठ है: पुजारा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 07, 2019

सिडनी। भारत की रन मशीन चेतेश्वर पुजारा ने आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली बार टेस्ट श्रृंखला जीतने वाली वर्तमान टीम के बारे में सोमवार को यहां कहा कि वह अब तक जितनी भी टीमों का हिस्सा रहे हैं उनमें यह सर्वश्रेष्ठ है। पुजारा ने 74–42 की औसत से 521 रन बनाये जिसमें तीन शतक शामिल हैं। उन्हें इस ऐतिहासिक जीत पर मैन आफ द सीरीज चुना गया। भारत की श्रृंखला में 2-1 से जीत के बाद पुजारा ने कहा, ‘‘यह हम सबके लिये शानदार अहसास है। हमने विदेशों में श्रृंखला जीतने के लिये कड़ी मेहनत की और आस्ट्रेलिया में श्रृंखला जीतना कभी आसान नहीं रहा। मैं जिन भारतीय टीमों का हिस्सा रहा उनमें यह सर्वश्रेष्ठ है। मैं टीम के सभी साथियों को बधाई देता हूं।’’पुजारा ने गेंदबाजी आक्रमण की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘‘हम चार गेंदबाजों के साथ खेले और 20 विकेट लेना आसान नहीं है। इसलिए श्रेय तेज गेंदबाजों और स्पिनरों को जाता है। यह उल्लेखनीय है।’’ 

 

टेस्ट श्रृंखला में अपनी शानदार फार्म के बारे में पुजारा ने कहा, ‘‘मैं अपने योगदान से वास्तव में बहुत खुश हूं। एक बल्लेबाज के रूप में मैंने तेजी और उछाल से सामंजस्य बिठाया। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में खेलने से मुझे अपनी तकनीक में सुधार करने में मदद मिली। मेरे लिहाज से यह सब तैयारियों से जुड़ा है और मैं अच्छी तरह से तैयार था।’’ पुजारा ने एडीलेड में श्रृंखला के पहले मैच में शतक को विशेष करार दिया। उन्होंने कहा, ‘‘एडीलेड में शतक लगाना और फिर 1-0 से बढ़त हासिल करना। हमारा यही लक्ष्य था।’’ भविष्य की अपनी योजनाओं के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘मैं स्वदेश में कुछ प्रथम श्रेणी मैचों और आईपीएल के दौरान काउंटी क्रिकेट में खेलूंगा। अगली टेस्ट श्रृंखला छह-सात महीने बाद है और इससे मुझे तैयारियों के लिये कुछ समय मिलेगा। मैं सीमित ओवरों की क्रिकेट खेलना चाहता हूं पर टेस्ट क्रिकेट मेरी प्राथमिकता है और यह हमेशा रहेगा।’’


यह भी पढ़ें:  आस्ट्रेलिया में भारत ने रचा इतिहास, 72 साल में पहली बार जीती श्रृंखला

 

आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने स्वीकार किया कि एक मजबूत टीम ने उनकी टीम को हर विभाग में मात दी और भारत जीत का हकदार था। पेन ने कहा, ‘‘भारत को जीत पर बधाई। हम जानते हैं कि भारत में जीतना कितना मुश्किल है इसलिए विराट और रवि को बधाई क्योंकि यह बड़ी उपलब्धि है। वे श्रृंखला में जीत के हकदार थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम पिछले दो टेस्ट मैचों में अपने प्रदर्शन से वास्तव में निराश हैं। एडीलेड में हमारे पास मौके थे और पर्थ में हमने अच्छी क्रिकेट खेली लेकिन मेलबर्न और सिडनी में हमारी टीम किसी भी समय मुकाबले में नहीं रही।’’

 

प्रमुख खबरें

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास

अंगदान दर में सुधार के लिए ICU में मस्तिष्क मृत्यु के मामलों की निगरानी करें : केंद्र

BJP ने पैसे के बल पर संदेशखालि का ‘झूठ’ फैलाया, Mamata Banerjee ने कहा- घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें Modi

Lok Sabha Election : तीसरे चरण के लिए प्रचार का शोर थमा, 7 मई को होगा मतदान