टिकट न पाने वाले भाजपा नेताओं के हितों को ध्यान में रखा जाएगा: खट्टर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 01, 2019

करनाल। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए टिकट न पाने वाले भाजपा नेताओं को तसल्ली देते हुए मंगलवार को उन्हें आश्वस्त किया कि एक बार चुनाव खत्म होने के बाद पार्टी उनके हितों का ध्यान रखेगी। खट्टर ने अपना नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले मीडिया से बातचीत में कहा, ‘‘मैं उम्मीद करता हूं कि पार्टी के जिस भी नेता को भाजपा का टिकट नहीं मिला है, वह भी पार्टी को अपनी मां मानता है। हम उनका ‘मान-सम्मान’ सुनिश्चित करेंगे। चुनावों के बाद पार्टी और सरकार में उनका ‘मान-सम्मान’ बरकरार रहेगा।’’ भाजपा की 78 उम्मीदवारों की पहली सूची में दो मंत्रियों विपुल गोयल और राव नरबीर सिंह उन सात विधायकों में शामिल हैं जिन्हें टिकट नहीं दिया गया।

 

गोयल फरीदाबाद से विधायक हैं जबकि राव नरबीर सिंह गुड़गांव जिले में बादशाहपुर सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। इसके अलावा महेंद्रगढ़ जिले में अतेली निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले विधानसभा उपाध्यक्ष संतोष यादव को भी इस सीट से दोबारा चुनाव लड़ने के लिए टिकट देने से इनकार कर दिया गया। गोयल की जगह नरेंद्र गुप्ता, राव नरबीर सिंह की जगह मनीष यादव और संतोष यादव की जगह सीता राम यादव को टिकट दी गई है। वहीं, जिन मंत्रियों को फिर से उम्मीदवार बनाया गया है उनमें कैप्टन अभिमन्यु, राम बिलास शर्मा, अनिल विज, कृष्ण कुमार बेदी, करण देव कंबोज, कविता जैन और ओ पी धनखड़ शामिल हैं। 

इसे भी पढ़ें: हरियाणा के लिए भाजपा की पहली सूची जारी, सीएम खट्टर, योगेश्वर दत्त और बबीता फोगाट को टिकट

करनाल से फिर से चुनाव लड़ने वाले खट्टर ने कहा कि भाजपा ने 78 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है और बाकी की 12 सीटों के लिए प्रत्याशियों का एलान जल्द ही होगा। भाजपा द्वारा तीन ओलंपिक विजेता खिलाड़ियों को टिकट दिए जाने पर खट्टर ने कहा कि तीनों अपने-अपने क्षेत्र में माहिर खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमने इन चुनावों में उन्हें खड़ा किया है...निश्चित तौर पर वे भारी मतों से चुनाव जीतेंगे।’’ चुनाव में पदार्पण करते हुए पहलवान बबीता फोगाट, पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान संदीप सिंह और ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त क्रमश: दादरी, पेहोवा और बड़ोदा से चुनाव लड़ेंगे। गौरतलब है कि भाजपा ने 2014 विधानसभा चुनावों में 47 सीटें जीती थीं और इस साल की शुरुआत में जींद उपचुनाव में जीत के बाद उसके पार्टी के विधायकों की संख्या 48 हो गयी। भाजपा ने इस बार 75 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य बनाया है।

 

प्रमुख खबरें

भारत में अगले पांच से 10 साल में दोगुना हो जाएगी जस्ता की मांग

IPL प्रसारक पर भड़के Rohit Sharma, कहा व्यूज के चक्कर में खिलाडियों की निजता का कर रहे है उल्लंघन

Uttar Pradesh । नशे में धुत युवक ने फावड़े से वार कर पत्नी को उतारा मौत के घाट

Varanasi के विकास कामों को देखकर पर्यटक आश्चर्यचकित, Modi और Yogi सरकार की तारीफ की