रूस के पैरालंपिक प्रतिबंध को तवज्जो नहीं दी IOC प्रमुख ने

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 09, 2016

रियो डि जनेरियो। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के प्रमुख थामस बाक ने कहा है कि उनके संगठन की तुलना पैरालंपिक खेलों की वैश्विक संस्था से नहीं की जानी चाहिए जिसने सरकार समर्थित डोपिंग के खुलासे के बाद रूस को प्रतिबंधित कर दिया है। बाक ने कहा कि रियो खेलों से रूस को प्रतिबंधित करने के खिलाफ फैसला करने वाले आईओसी के अपने सदस्यों के साथ अलग तरह के रिश्ते हैं। पैरालंपिक संस्था ने रविवार को सुखिर्यां बटोरी थी जब उसने रूस को रियो खेलों से प्रतिबंधित कर दिया।

 

बाक ने एएफपी से कहा, ‘‘आईपीसी (अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति) की स्थिति आईओसी से अलग है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आप आईपीसी और रूस के बीच रिश्तों की तुलना आईओसी और भारोत्तोलन के रिश्तों से कर सकते हैं, उदाहरण के लिए जहां हमने रूस के पूरे दल को ओलंपिक खेलों से बाहर करने के फैसले को बरकरार रखा है।''

प्रमुख खबरें

New Zealand की आसान जीत, जैकब डफी ने झटके पांच विकेट और वेस्टइंडीज पर दबदबा

Vinesh Phogat की दमदार वापसी, 18 माह बाद कुश्ती में लौटेंगी, लॉस एंजेलिस 2028 की करेंगी तैयारी

Lionel Messi India Tour 2025: मेसी का भारत दौरा शुरू, चैरिटी शो और 7v7 मैच में लेंगे हिस्सा

IndiGo Flight Crisis: डीजीसीए ने सीईओ को तलब किया, जांच और मुआवज़े पर सवाल तेज