अरुणाचल प्रदेश में कोरोना के एक दिन में सर्वाधिक 329 नए मामले सामने आए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 29, 2020

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में मंगलवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 329 नए मामले सामने आए जिनमें सुरक्षाबलों के 11 जवान और एक स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं। इसके साथ ही संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 9,332 हो गई है। इसके पहले 24 सतंबर को संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 289 नए मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि 55 वर्षीय एक संभागीय वन अधिकारी की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 15 हो गई। राज्य में विभिन्न अस्पतालों से 97 मरीजों को छुट्टी मिली जिसके बाद स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 6,592 हो गई। उन्होंने बताया कि नए संक्रमितों में सुरक्षाबलों के 11 जवान भी शामिल हैं। इनमें तीन भारतीय सेना के जवान हैं जबकि नौ जवान इंडो तिब्बत पुलिस (आईटीबीपी) के हैं। निगरानी अधिकारी एल जाम्पा ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 70.63 फीसदी है। फिलहाल राज्य में 2,725 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि अब तक कुल 15 मरीज इस महामारी के कारण दम तोड़ चुके हैं।

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress