जितना बड़ा गठबंधन होगा कांग्रेस के लिए उतना ही अच्छा होगा: अमरिंदर सिंह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 22, 2018

नयी दिल्ली। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज कहा कि देश में सत्ताधारी भाजपा के खिलाफ जितना बड़ा गठबंधन बनेगा उतना ही कांग्रेस के लिए अच्छा रहेगा। कांग्रेस की नवगठित कार्य समिति की बैठक में बतौर मुख्यमंत्री शामिल होने पहुंचे सिंह ने संवाददाताओं से यह भी कहा कि अब देश में लोग फिर कांग्रेस में विश्वास दिखा रहे हैं। आम आदमी पार्टी से गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि कहीं भी गठबंधन के बारे में फैसला राष्ट्रीय नेतृत्व करेगा और जो भी फैसला होगा हम उसके साथ रहेंगे।

 

साथ ही उन्होंने यह भी कहा, ‘‘कृपया आप लोग (पत्रकार) यह मत कहिए और लिखिए कि मैं आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन के लिए तैयार हूं।’’ गठबंधन संबंधी पी चिदंबरम के बयान का समर्थन करते हुए सिंह ने कहा, ‘‘देश में जितना बड़ा गठबंधन होगा उतना ही हमारे लिए अच्छा होगा।’’ उन्होने पंजाब में लोकसभा एवं विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत का हवाला दिया और कहा, ‘‘ हमने उपचुनावों में जो जीत हासिल की है उससे पता चलता है कि लोगों को हमारी नीतियां पसंद आई हैं।

प्रमुख खबरें

Poonch Attack: आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान दूसरे दिन भी जारी

Maharashtra के सांगली में एहतियात के तौर उतरा गया सेना का हेलीकॉप्टर, कोई हताहत नहीं

Delhi के करावल नगर में चिकित्सक की चाकू मारकर हत्या

Sawai Madhopur में सड़क हादसे में कार में सवार परिवार के छह लोगों की मौत