मकान की कच्ची दीवार गिरी, बच्चे की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 06, 2025

अमेठी जिले में एक मकान की कच्ची दीवार गिरने से मलबे में दबाकर एक बच्चे की मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि अमेठी थाना क्षेत्र के ककवा गांव में युग कुमार वर्मा (तीन) और सुमित (नौ) मंगलवार रात घर में सो रहे थे।

इसी बीच बारिश की वजह से जर्जर हुई मिट्टी की एक दीवार उन पर गिर गई। उसके मलबे में दबने से युग की मौत हो गयी जबकि सुमित गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि सुमित को उपचार के लिए गोसाईगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अमेठी थाने के प्रभारी निरीक्षक रवि सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

प्रमुख खबरें

Ayurvedic Diet for Winter: सर्दियों में हेल्दी रहने के लिए इन खाद्य पदार्थों का सेवन, जानिए क्या कहता है आयुर्वेद

हैदराबाद में The Raja Saab के गाने के लॉन्च पर अभिनेत्री Nidhi Agarwal की सुरक्षा पर सवाल, बेकाबू भीड़ ने घेरा

ये छोटे सूअर...देसी अंदाज में Europe के नेताओं पर बुरी तरह भड़के पुतिन

Ashes: Joe Root के खिलाफ Pat Cummins का शानदार प्रदर्शन जारी, टेस्ट में 12वीं बार किया आउट